आज हम आपको PVC Aadhar Card Order करने, उसका Status चेक करने और PVC Aadhar Card से संबंधित पूरी जानकारी देंगे|क्योंकि आधार कार्ड आज के समय में बहुत ही जरूरी डॉक्युमेंट बन गया है, कोई भी छोटा से छोटा या फिर बड़ा से बड़ा काम करने के लिए Aadhaar Card एक बहुत ही जरूरी कागजात बन गया है| वहीं कुछ साल पहले ही सरकार द्वारा नया आधार कार्ड लॉन्च किया गया है, जिसे PVC Aadhar Card भी कहा जाता है| जो कि एक प्लास्टिक कार्ड की तरह होगा, और Secure भी रहेगा| तो आज हम आपको इसी PVC Aadhar Card के बारे में विस्तार से और पूरी जानकारी देने वाले हैं|
PVC Aadhar Card Kya Hai
तो सबसे पहले हम PVC Aadhar Card के बारे में कुछ जरूरी जानकारी ले लेते हैं|
PVC Aadhar Card Full Form की बात करें तो PVC का पूरा नाम PolyVinyl Chloride है, जो कि एक प्रकार का प्लास्टिक होता है, जिसका उपयोग करके ATM Card, ड्राइविंग लाइसेंस, PAN Card, जैसे अन्य Id Proofs को भी बनाया जा रहा है, उसी तरह से अब आधार कार्ड भी बनाया जा रहा है|
ये UIDAI के द्वारा शुरू की गयी एक नई सेवा है, जिसके द्वारा Aadhar Card को PVC Card के रूप में प्रिंट करके आपके Address पर पोस्ट के द्वारा भेज दिया जाता है|
यहाँ आपको बता दें कि अगर आपके पास आधार कार्ड है, और उससे मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, या लिंक है, लेकिन वो नंबर चालू नहीं है, तो ऐसे में आप किसी दूसरे मोबाइल नंबर का use करके भी आप PVC Aadhar Card Order कर सकते हैं, वो भी ऑनलाइन|
आपने देखा होगा कि जिस तरह से ATM Card, PAN Card, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि एक कार्ड की तरह होते हैं, उसे ही PVC कार्ड कहते हैं, और इसी तरह से अब आधार कार्ड भी PVC बन रहा है, जो कि देखने में बहुत ही अच्छा है, और इसके साथ ही इस नए PVC Aadhar Card में कई सारे नए सिक्युरिटी और features को भी जोड़ा गया है|
अगर आपके पास PVC Aadhar Card नहीं है, तो आप भी बहुत ही आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं, वो Process भी हम आपको बताएंगे जिससे कि आप ऑनलाइन घर बैठे अपना PVC Aadhar Card मंगवा सकते हैं|
वैसे भी आज के समय में Aadhar Card तो एक बहुत ही जरूरी Id Proof बन गया है, चाहे आपको अपने दैनिक जीवन में कोई भी काम करना हो, या ये कह सकते हैं कि कोई भी छोटा से छोटा या बड़ा से बड़ा काम को करने के लिए आधार कार्ड का जरूरत पड़ता ही है| और तो ये भारतीय नागरिक होने का भी प्रमाण है| और काफी ज्यादा उपयोग किया जाने वाला Id Proof है|
इसीलिए UIDAI (Unique Identification Authority of India) के द्वारा ये सुविधा लॉन्च किया गया है, जिसको कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है, जिसके पास आधार कार्ड है, और जिसके पास नहीं भी है, तो पहले वो संबंधित डॉक्युमेंट्स के साथ New Aadhar के लिए आवेदन करें और उसी के साथ ही आप PVC Aadhar Card भी बनवा सकते हैं|
आपको बता दें कि PVC Aadhar Card को Latest Security Features को ध्यान रखते हुए, बनाया गया है, इसलिए सिक्युरिटी के मामले में तो ये नंबर 1 पर है, और आज के समय में हर किसी के पास होना चाहिए| इसके अलावा भी इस नए PVC Aadhar Card में कुछ नये Features भी देखने को मिल जाते हैं|
Also Read :- Duplicate Voter Id Card Download करें घर बैठे|
Also Read :- PAN Aadhar Link करें ऑनलाइन घर बैठे|
PVC Aadhar Card की विशेषताएँ
New PVC Aadhar Card में आपको कुछ नए विशेषताएँ देखने को मिल जाते हैं, जो कि कुछ इस प्रकार है|
- Hologram :- इस टाइप के आधार कार्ड में आपको एक होलोग्राम यानि कि एक Logo मिल जाता है, जो कि यह बताता है कि आपका आधार Unique और Secure है|
- Guilloche Pattern :- इस तरह के आधार कार्ड में आपको एक डिजाइन बना हुआ रहता है, जो कि Clear नहीं दिखता है, एक तरह से वो invisible डिजाइन होता है, उसे ही Guilloche Pattern बोला जाता है, और ये सिक्युरिटी के लिए बहुत जरूरी है|
- Ghost Image :- PVC आधार में आपको Ghost image भी सिक्युरिटी के लिए दिया जाता है, जो कि आपके इमेज की तरह ही होता है, लेकिन वो सिक्युरिटी से परिपूर्ण होता है|
- Micro text :- इस आधार कार्ड में आपको Micro Text के form में आधार Details देखने को मिल जाता है, और ये इतने छोटे आकार में लिखा होता है, जल्दी दिखता नहीं है, आप आधार कार्ड में नीचे लाइन पर ध्यान से देखेंगे, तो आपको दिख जाएगा|
- Good Printing Quality :- इस कार्ड की Printing क्वालिटी बहुत अच्छी होती है, और इसमें आपको प्रिंटिंग से संबंधित कोई भी Issue देखने को नहीं मिलेगा|
- Laminated :- ये आधार कार्ड पहले से ही हाई क्वालिटी Laminated रहता है, जिससे इस कार्ड पर स्क्रैच होना तो संभव ही नहीं है, और तो इससे आपके आधार की प्रिंटिंग भी लंबे समय तक अच्छी बनी रहती है|
- Latest Security Features :- नए आधार कार्ड में आपको ये सभी और इसके अलावा भी कुछ अन्य Features मिल जाते हैं, इसलिए आपको एक बार इस आधार कार्ड को जरूर ऑर्डर करना चाहिए|
- Offline Verification by QR Code :- सिक्युरिटी के लिए ही इस आधार कार्ड में आपको एक QR Code मिल जाता है, जिसको Scan करके ऑफलाइन भी वेरीफिकेशन किया जा सकता है|
- Digitally Signed Secure QR Code :- इस आधार कार्ड में आपका Sign Digitally रहता है|
- Issue Date & Print Date :- आपको इसमें आधार कार्ड का Issue Date और Print Date भी देखने को मिल जाता है, जो कि बहुत ही अच्छा फीचर है|
- Embossed Aadhar Logo :- इसमें आपको एक Embossed Logo भी मिल जाता है, जो कि सिक्युरिटी के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है|
Important Points
- अगर आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके से PVC Aadhar Card ऑर्डर करते हैं, तो आपको इसके लिए सिर्फ 50 रुपये का भुगतान करना होता है, जो कि UIDAI की तरफ से fix किया गया है, लेकिन अगर आप बाहर कहीं से ऑर्डर करते हैं, तो आपको कुछ ज्यादा Charges Pay करना पड़ सकता है|
- साथ ही आपको ये भी बता दें कि अगर कहीं ऐसा भी लिखा हुआ है कि PVC Aadhar Card बनवाएँ सिर्फ 20 रुपये में या 30 रुपये में, या कुछ भी तो ये पूरी तरह से Fake है, आपको इसपर ध्यान नहीं देना है, क्योंकि इसका Charges uidai की तरफ से 50 रुपया फिक्स कर दिया गया है|
- ऐसे में कुछ लोग क्या कर रहे हैं कि जैसे UIDAI की तरफ से PVC Aadhar Card बनाया जा रहा है, उसका कॉपी करके लोग खुद से PVC Aadhar Card को बनाने लगे हैं, और कम पैसे में भी देते हैं, लेकिन अगर आप ऐसे किसी बाहरी व्यक्ति से PVC Aadhar Card बनवाते हैं, तो आपको वो सारी सुविधाएँ और सिक्युरिटी बिल्कुल भी नहीं मिलेंगी, जो UIDAI के आधार कार्ड पर होती है|
- इसलिए आप हमेशा UIDAI के Official Website से ही Original PVC Aadhar Card को ऑर्डर करें|
PVC Aadhar Card के फायदे
- PVC Aadhar Card को आप आसानी से अपने Wallet में भी रख सकते हैं, और Damage भी नहीं होगा|
- जल्दी खराब नहीं होगा, आप इस आधार कार्ड को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं, कोई भी परेशानी नहीं होगी|
- सिर्फ 50 रुपये में नया PVC Aadhar Card Order कर सकते हैं|
- इस कार्ड में आपको QR कोड भी मिल जाता है, जिसको किसी भी समय ऑफलाइन स्कैन करके Verify किया जा सकता है|
- इस प्रकार के आधार कार्ड में आपको Issue Date और Print Date भी देखने को मिल जाता है, जो कि आज के समय में बहुत ही अच्छा है, जरूरी भी है|
- मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो भी आप PVC Aadhar Card को ऑर्डर कर सकते हैं|
Also Read :- राशन कार्ड बनायें ऑनलाइन|
Also Read :- ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करना सीखें|
Also Read :- किसी भी नाम का स्टाइलिश रिंगटोन बनायें 2 मिनट में|
PVC Aadhar Card Order Online कैसे करें
आपको PVC Aadhar Card Order करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को अच्छे से Follow करना है, बिल्कुल ध्यान से करें एक भी Step इधर उधर हुआ, तो आपका ऑर्डर Successfully Complete नहीं होगा|
तो PVC Aadhaar Card Online Order करने के लिए हम आपको दोनों तरीका बताएंगे कि अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, तो आप कैसे ऑर्डर कर सकते हैं, और अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आप कैसे PVC Aadhar Card Order कर सकते हैं|
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PVC Aadhar Card Order कैसे करें?
- सबसे पहले आपको आधार के Official Website पर आ जाना है|
- अब आपको Login का एक बटन मिल जाएगा, उसपर क्लिक कर देना है|
- अब Enter Aadhaar वाले सेक्शन में आपको अपना Aadhaar Number डाल देना है, और Captcha Code fill करके Send OTP पर क्लिक कर देना है|
- अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसको Enter OTP वाले सेक्शन में डाल देना है, और फिर Login पर क्लिक कर देना है|
- अब आप अपने Aadhar Dashboard में Login हो जाएंगे|
- अब आपको Order Aadhaar PVC Card का एक Option मिलेगा, उसपर क्लिक करना है|
- अब आप देखेंगे कि आपका आधार विवरण आपके सामने Show हो जायेगा, और फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है|
- अब आपके सामने एक मैसेज दिख जाएगा जिसमें ये लिखा होगा कि, अब आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा, और उसके नीचे I hearby Confirm that I have read and understood the Payment / Cancellation / Refund Process इस तरह का एक मैसेज मिलेगा आपको उसपर टिक लगा देना है| और फिर आपको Make Payment के Option पर क्लिक कर देना है|
- अब आपके सामने Payment पेज आ जायेगा, उसमे आपको भुगतान करने के कई सारे Option मिल जाते हैं, जैसे :- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI, Wallet, Net banking, Paytm, Whatsapp, इसमे से किसी भी तरीके से आप भुगतान कर सकते हैं| तो ये आपको अपने अनुसार कर लेना है|
- Payment Successfully होने के बाद आपके सामने Payment Successfully का मैसेज आ जाएगा, और उसमें आपको SRN नंबर यानि कि Service Request Number मिल जाता है, उसको आपको Save करके रख लेना है, उसी नंबर से आप PVC Aadhar Card Status चेक कर सकते हैं| स्टैटस कैसे चेक करना है, ये भी हम आपको last में बताएंगे|
- अब आपका PVC Aadhar Card Online Order करने का Process यहाँ समाप्त होता है, अब आपको 5 से 7 दिन तक का इंतजार करना है, इतने समय के बीच में आपका PVC Aadhar Card आपके Address पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेज दिया जाएगा|
बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के PVC Aadhar Card Order कैसे करें?
- सबसे पहले आपको Official Website पर आ जाना है, अब अगर आपके पास आधार नंबर है, तो Aadhaar Number वाले Option को Select करके Enter Aadhaar Number वाले सेक्शन में आधार नंबर डाल देना है|
- अगर आपके पास Aadhaar Enrolment Id है, तो आप Enrolment Id Option को Select करें और फिर Enter Enrolment Id की जगह आपको अपना Enrolment Number डाल देना है|
- अब आपको Captcha कोड fill करना है, और उसके नीचे My Mobile Number is Not Registered लिखा हुआ एक Option मिलेगा, उसपर क्लिक करके Select कर लेना है|
- अब आपको Enter Mobile Number वाले सेक्शन में कोई भी मोबाइल नंबर डाल देना है, जो कि चालू हो और आपके पास हो, मोबाइल नंबर fill करने के बाद आपको Send OTP पर क्लिक कर देना है|
- अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को आपको Enter OTP की जगह fill कर देना है| उसके नीचे आपको Terms and Condition लिखा हुआ एक Option मिलेगा, उसपर क्लिक करके select कर लेना है|
- जैसे ही आप Select पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Terms and Conditions लिखा हुआ पेज Open हो जायेगा, और last में Close का बटन मिलेगा, आपको उसपर क्लिक कर देना है|
- अब आपके सामने Submit का बटन देखने को मिल जाएगा, तो आपको Submit पर क्लिक कर देना है|
- अब आपके सामने फिर से एक Message लिखा हुआ आ जाएगा, और last में आपको Okay लिखा हुआ एक बटन मिल जाएगा, उसपर क्लिक कर देना है|
- अब आपके सामने कुछ इस तरह का मैसेज मिल जाएगा I hearby Confirm that I have read and understood the Payment / Cancellation / Refund Process तो आपको इसपर क्लिक करके Select कर लेना है, और फिर Make Payment के Option पर क्लिक कर देना है|
- अब आपके सामने Payment करने के लिए पेज Open हो जायेगा, जो कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं, वही प्रोसेस यहाँ भी है, तो आपको अपने अनुसार किसी भी तरीके से Payment को Complete कर लेना है|
- इसके बाद आपके सामने एक मैसेज आ जाएगा, जिसमें Payment Successful लिखा होगा और उसी में आपको SRN नंबर भी मिल जायेगा, तो आपको उसको Save करके रख लेना है|
- अब यहाँ पर आपका PVC Aadhar Card Online Order करने का Process खत्म होता है, अब आपको 5 से 7 दिन तक का इंतजार करना है, इतने समय के बीच में आपका PVC Aadhar Card आपके Address पर पोस्ट के द्वारा भेज दिया जाएगा|
Also Read :- मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ाने का आसान तरीका|
PVC Aadhar Card Status कैसे चेक करें
अब हम हम आपको बताने जा रहे हैं, कि PVC Aadhar Card Apply करने के बाद किस तरह से आप उसका Status चेक कर सकते हैं| आपको बता दें कि आप चाहे Registered मोबाइल नंबर के द्वारा ऑर्डर किए हों, या फिर बिना Registered मोबाइल नंबर का, Status चेक करने के लिए सभी का प्रोसेस बिल्कुल एक ही है|
- Status चेक करने के लिए आपको पहले Check PVC Aadhar Card Status इस पेज पर आ जाना है|
- अब आपको Enter SRN वाले सेक्शन में आपको अपना SRN (Service Request Number) fill कर देना है, उसके बाद आपको Captcha Code fill करना है, और फिर Submit पर क्लिक कर देना है|
- अब जो भी Status होगा, वो आपको यहाँ दिख जाएगा|
- इस तरह से आप PVC Aadhar Card Status चेक कर सकते हैं|
Notes
- जरूरी नहीं है, आप PVC Aadhaar Card ही रखें, आप अपने सुविधा के अनुसार कोई भी आधार कार्ड रख सकते हैं, जैसे Generally जो use होता है वो, PDF के रूप में, PVC Card के रूप में किसी भी तरह से आप आधार कार्ड को रख सकते हैं, सभी Valid हैं|
- PVC Aadhar Card Order करने के लिए आप सिर्फ और सिर्फ आधार के Official वेबसाइट का ही use करें, जिसका लिंक हमने आपको ऊपर बताया है, अन्य किसी भी पोर्टल से आपको ऑर्डर बिल्कुल भी नहीं करना है|
Frequently Asked Questions (FAQs)
PVC आधार कार्ड क्या होता है?
PVC Aadhar Card एक प्रकार का प्लास्टिक कार्ड होता है, जैसे कि ATM Card, ड्राइविंग लाइसेंस, PAN Card है ये सभी PVC कार्ड हैं, ठीक इसी तरह से अब PVC Aadhaar Card भी बनाया जा रहा है, जो कि Latest सिक्युरिटी Features के साथ बनाया जा रहा है| आप इसको घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं|
PVC Aadhar Card Cash on Delivery पर बनवा सकते हैं?
जी नहीं| अभी सरकार के द्वारा ऐसी कोई सुविधा नहीं दी गयी है, कि आप Cash on Delivery पर PVC Aadhar Card को ऑर्डर कर सकें| इसके लिए आपको ऑर्डर करते समय ही भुगतान करना होता है|
PVC Aadhar Card के लिए आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है?
जी नहीं| अगर आपके पास आधार कार्ड है, और उससे मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, फिर भी आप PVC Aadhar Card के लिए ऑर्डर कर सकते हैं, इसके लिए आपको कोई एक मोबाइल नंबर डालना होता है, और उसको OTP से Verify करना होता है, बस इतना करने के बाद आप ऑर्डर कर सकते हैं|
PVC Aadhaar Card Delivery Time क्या है?
वैसे तो New PVC Aadhar Card सिर्फ 5 दिन में ही बन जाता है, लेकिन हो सकता है, कि आपके Address पर पहुँचने में थोड़ा ज्यादा समय लगे, लेकिन फिर भी ये 5 से 7 दिन के अन्दर तक आपके Address पर पोस्ट के द्वारा भेज दिया जाता है|
PVC Aadhaar Card के लिए भुगतान किया जाने वाला शुल्क क्या है?
PVC Aadhar Card को ऑर्डर करने के लिए आपको सिर्फ 50 रुपये का भुगतान करना होता है, जो कि सरकार के द्वारा fix किया गया है, जिसमें GST, आधार प्रिंटिंग, स्पीड पोस्ट, etc सभी का Charges लेकर सिर्फ 50 रुपये होता है, जो कि बहुत ही कम है| और अगर आपको कहीं दिखता है, कि PVC Aadhar Card बनवाएँ सिर्फ 20 रुपये में, या ऐसा कुछ भी दिखता है, तो आपको समझ जाना है, कि वो बिल्कुल fake है|
PVC Aadhar Card Online Order Link क्या है?
PVC Aadhaar Card Online ऑर्डर करने के लिए आप uidai के Official Website पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं|इसके अलावा आपको किसी भी अन्य वेबसाइट या पोर्टल पर PVC Aadhar Card Apply बिल्कुल भी नहीं करना है, इसके लिए आप सिर्फ आधार के Official वेबसाइट का ही use करें| ये जानकारी हम आपको ऊपर बता चुके हैं, कि कौन से वेबसाइट से ऑर्डर करना है|
PVC Aadhar Card Status SRN Number क्या है?
SRN का मतलब होता है, Service Request Number. अर्थात् आपने PVC Aadhaar Card के लिए ऑर्डर किया है, या फिर अपने आधार में किसी भी तरह का कोई Correction या Update के लिए आवेदन किया है, तो आवेदन हो जाने के बाद आपको 28 अंक का एक SRN नंबर मिलता है, जिसके द्वारा आप अपने Aadhaar कार्ड का स्टैटस चेक कर सकते हैं|
क्या मैं पीवीसी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता हूँ, या प्रिंट कर सकता हूँ?
नहीं| आप PVC Aadhaar Card को डाउनलोड या प्रिंट बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि ये एक प्लास्टिक कार्ड की तरह होता है, और ये UIDAI के द्वारा आपके Address पर By पोस्ट भेजा जाता है, इसे डाउनलोड या प्रिंट नहीं किया जा सकता| आप Generally अपना Aadhaar Card ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन PVC Aadhaar Card डाउनलोड नहीं कर सकते, ये आपको पोस्ट ऑफिस के द्वारा ही प्राप्त होगा|
PVC Aadhar Card Apply या ऑर्डर करने के लिए किस Document का जरूरत पड़ता है?
PVC Aadhaar Card को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए सिर्फ आधार कार्ड का जरूरत पड़ता है| अर्थात् PVC आधार कार्ड को सिर्फ वही लोग ऑर्डर कर सकते हैं, जिसके पास पहले से आधार कार्ड या आधार नंबर है|
PVC Aadhaar Card Order करने के लिए किस किस तरीके से ऑनलाइन Payment कर सकते हैं?
इसके लिए आप किसी भी तरीके से भुगतान कर सकते हैं| Debit / Credit Card (डेबिट / क्रेडिट कार्ड) Net banking (नेटबैंकिंग) Paytm (पेटीएम) UPI ID (यूपीआई आईडी) Mobile Banking (मोबाइल बैंकिंग), etc.
PVC Aadhar Card Download कैसे करें?
PVC Aadhaar Card को Download नहीं किया जा सकता, क्योंकि ये Digitally Card नहीं है, जैसे ATM Card, PAN Card, Driving Licence, आदि प्लास्टिक कार्ड होते हैं, उसी तरह से PVC Aadhar Card भी है, इसलिए इसको डाउनलोड नहीं किया जा सकता, ये सिर्फ UIDAI की तरफ से ही आपके Address पर पोस्ट के द्वारा भेजा जाएगा|
PVC Aadhar Card कैसे बनाये मोबाइल से?
PVC आधार कार्ड को बनाने के लिए बिल्कुल same प्रोसेस है, सभी के लिए, चाहे मोबाइल से ऑर्डर करें, या Computer से ये प्रोसेस ही use होगा|
सबसे पहले आपको uidai के Official Website पर आ जाना है, और वहाँ आपको PVC Aadhar Card Order करने का Option मिल जाता है|
उसके बाद आपको मोबाइल नंबर Verify करना होता है, और फिर Payment करना होता है|
Payment होने के बाद ऑर्डर successfully हो जाता है, आपको कार्ड प्राप्त करने के लिए 5 से 7 दिन का wait करना होगा| इसका Complete Process हम आपको Already बता चुके हैं, आप उसको Follow कर सकते हैं|
क्या पीवीसी आधार कार्ड हर जगह मान्य है?
जी हाँ| पीवीसी आधार कार्ड हर जगह मान्य है, लेकिन इसके लिए आपको ध्यान ये रखना है कि PVC Aadhar Card सिर्फ UIDAI के द्वारा ही बना होना चाहिए| अगर आप Specially किसी साइबर कैफे या किसी Computer Center से प्रिंट करवाते हैं, तो ऐसे में वो पीवीसी आधार कार्ड कहीं भी मान्य नहीं होगा, इसलिए आपको UIDAI के द्वारा ही पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करना है|
Conclusion
ये था हमारा आज का Article, इसमें हम आप सभी को PVC Aadhar Card, और इसके बारे में बहुत सारे जानकारी को आपके साथ साझा किए हैं, जो कि आपके लिए भी बहुत ही ज्यादा usefull हो सकता है|
अगर इसमें बताए गए तरीके को Follow करते हैं, तो आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन घर बैठे अपना PVC Aadhaar Card ऑर्डर कर सकते हैं|
उम्मीद करते हैं, कि आप सभी को ये Article जरूर पसन्द आया होगा, और आप इसे आगे भी Share करेंगे|
0 टिप्पणियाँ
Please Don't Enter Any Spam Comment.