Online Train Ticket Booking Kaise Kare | No Extra Charges

आज हम आपको Online Train Ticket Booking Kaise Kare के बारे में विस्तार से और पूरी जानकारी देंगे, ताकि ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग से संबंधित आपका सारा Doubt इसी लेख में Clear हो जाए| पहले के समय में ट्रेन टिकट बुक करने के लिए लोग घण्टों लाइन में खड़े रहते थे, तब जाकर टिकट बुक होता था, लेकिन टेक्नोलॉजी के इस बढ़ते दौर में जहाँ हर काम ऑनलाइन हो रहा है, वहीं अब ट्रेन टिकट भी ऑनलाइन बनने लगा है, लेकिन इसके बारे में पूरी जानकारी ना होने की वजह से अधिकतर लोग इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाते, तो आज हम आपको सब कुछ विस्तार से बताएंगे, इसलिए आप Article को पूरा पढ़ें|

Online Train Ticket Booking Kaise Kare

Irctc Train Ticket Kya Hai

सबसे पहले आपको बता दें कि irctc का full form "Indian Railway Catering and Tourism Corporation" होता है, जहाँ ट्रेन टिकट को ऑनलाइन बुक करने और ट्रेन में खाना पीना का सुविधा उपलब्ध है, आप अपने अनुसार किसी भी सुविधा का लाभ ले सकते हैं| आज के समय में लगभग सभी काम को Online किया जा रहा है| क्योंकि किसी भी काम को ऑनलाइन तरीके से करना हर किसी के लिए बहुत आसान है और समय की भी बचत होती है, और कम मेहनत के साथ साथ कम पैसे में ही काम हो जाता है, तो इसी तरह से आज हम online train ticket booking kaise kare से संबंधित जानकारी देंगे|

बहुत सारे लोग ऐसे जगह रहते हैं, कि जहाँ से Railway Reservation Counter काफी दूर होता है, या पास में भी होता है, तो उनके पास समय नहीं होता है, कि काउन्टर पर जाकर घंटों तक लाइन में खड़े रहे, और ऐसे में वो चाहते हैं कि घर बैठे या ऑनलाइन किसी भी Train का Ticket Book कर सकें|

वहीं कुछ लोग Reservation के line में नहीं लगना चाहते हैं, इसलिए वो चाहते हैं कि Online ही Train Ticket Book करें, लेकिन उनको जानकारी नहीं होता है, कि Online train ticket book कैसे करना है, तो ऐसे में वो Internet पर इससे संबंधित जानकारी सर्च करते हैं, और उसको apply करते हैं, लेकिन जानकारी ना होने के कारण ticket book नहीं कर पाते|

You may also like :- Railway आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनायें

You may also like :- Mobile से बनायें नया ईमेल आईडी

You may also like :- Mobile से फ्री ब्लॉग बनायें और पैसा कमाएं

You may also like :- मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये 100% Working टिप्स

Online Train Ticket Booking के फायदे

  • सबसे पहला फायदा है, कि ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आपको कहीं भी आने जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे कर सकते हैं|
  • लाइन लगाने में व्यर्थ जाने वाला समय बच जाता है|
  • समय समय पर कई सारे डिस्काउंट ऑफर भी चलते रहते हैं, जिसका लाभ आप ले सकते हैं|
  • ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने की कोई timing नहीं है, आप जब चाहें तब ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं|
  • इसके लिए लैपटॉप या Computer जरूरी नहीं है, आप मोबाइल से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं|

Online Train Ticket Booking Kaise Kare

किसी भी Train Ticket Online Book करने के मुख्य रूप से दो तरीके हैं, एक वेबसाइट के द्वारा, और दूसरा ऐप के द्वारा, तो ये दोनों तरीका हम आपको बताएंगे| तो सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आप Irctc के Official वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं|

ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए आपके पास irctc user id और पासवर्ड होना चाहिए, अगर आपके पास Irctc अकाउंट नहीं है, तो आप पहले New Irctc Account Create करें, उसके बाद ये स्टेप्स follow करें|


Online Train Ticket Booking Kaise Kare by Official Website

  • अब आपको Login Page पर आकर आपको अपने Irctc User ID और पासवर्ड से Login कर लेना है| 
  • अब From वाले सेक्शन में आपको उस स्टेशन का नाम लिखना है, जहाँ से आप यात्रा शुरू करना चाहते हैं, और To वाले सेक्शन में उस स्टेशन को सिलेक्ट करना है, जहाँ तक आप यात्रा करना चाहते हैं|
  • इसके बाद आपको अपने अनुसार Date, Class, etc सभी Details fill करना है, और Search कर देना है|
  • अब आपके सामने उस रास्ते की जितनी भी ट्रेन होंगी, वो सब आपको दिख जाएगा, आप अपने अनुसार किसी भी ट्रेन को सिलेक्ट कर सकते हैं|
  • जैसे ही आप कोई ट्रेन सिलेक्ट करेंगे, तो आपके सामने Book Now का बटन मिलेगा, उसपर क्लिक कर देना है|
  • जैसे ही आप Book Now पर क्लिक करेंगे, तो आपको अपने Irctc के user id और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है|
  • अब आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे, यहाँ आपको अपना कुछ Personal Details fill करना होगा, तो आपको वो सभी fill कर लेना है|
  • अब आपको अपना कुछ Address और Contact Details fill करना है, इसके बाद Continue कर देना है|
  • अब आप अपने सुविधा के अनुसार दिए गए Option में से किसी भी एक तरीके से Payment को Complete कर सकते हैं|
  • Payment के दौरान ही बीच में आपको एक Option मिलेगा, जिसमें आपको अपना Irctc का user id और पासवर्ड fill करना होता है|
  • Payment Complete होने के बाद आपका टिकट बुक हो जायेगा, आप download कर सकते हैं|

Online Train Ticket Booking Kaise Kare by Official App

अगर आप App से ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को Follow करें|
  • सबसे पहले आपको Irctc Rail Connect Apps को डाउनलोड कर लेना है|
  • डाउनलोड करने के बाद आपको अपने अकाउंट को Login कर लेना है|
  • अब आपको ऊपर की तरफ ही ट्रेन का icon मिलेगा और साथ ही Train लिखा हुआ मिलेगा, उसपर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको Railway से संबंधित बहुत सारे features यहाँ दिख जाएंगे, तो टिकट बुक करने के लिए आपको Book Ticket पर क्लिक करना है|
  • अब आपको यहाँ From और To का सेक्शन मिलेगा| तो आपको From वाले सेक्शन में उस Station का नाम select करना है, जहाँ से आप यात्रा शुरू करना चाहते हैं| और To वाले सेक्शन में आपको उस Station को Select करना है, जहाँ तक आप यात्रा करना चाहते हैं|
Example जैसे हमको वाराणसी से लखनऊ जाना है तो हम इस प्रकार लिखेंगे :-

         From                              To

       Varanasi                     Lucknow  
  • अब आपको Date select कर लेना है जिस भी Date का आप Ticket बनवाना चाहते हैं| और फिर Search Train वाले Button पर Click कर देना है|
  • search train पर Click करने के बाद आपके सामने कई सारे Trains का list आ जाएगा| अब आप अपने सुविधा अनुसार किसी भी Train को Select कर लें|
  • अब आपके सामने 1A, 2A, SL, 2S जैसे Option Show होंगे| तो उसमें से आप जिस भी Class में अपना Ticket book करना चाहते हैं उसपर Click कर दें|

   1 A = 1st AC 

   2 A = 2nd AC 

   S L = Sleeper 

   2 S = 2nd Sitting

  • जैसे ही आप इसपर Click करेंगे तो आपके सामने Date और उसके सामने irctc train ticket Seat Availability Show होने लगेगा| अगर Seat है तो Available दिखेगा, नहीं तो RAC या फिर Waiting List दिखेगा| और नीचे आपको Total Charge भी दिख जाएगा|
  • अब आपको Passenger Details के बटन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने Boarding Station का भी एक Option मिलेगा| उसमें भी आपको वही Station select करना है, जहाँ से आप Travel शुरू करना चाहते हैं|
  • अब आपको Add Passenger पर Click करके जितने भी यात्री है जिसका Ticket बनवाना है उनका नाम और Age लिखकर Add करें, और ध्यान रहे कि एक टिकट में आप सिर्फ 6 लोगों का नाम add कर सकते हैं, यानि कि एक बार में 6 लोगों का टिकट एक साथ बन सकता है|
  • अब आपको Select Passenger में जाकर Add New पर क्लिक करके जितने लोग का भी Ticket बनाना है उन सभी को Add कर लेना है| ध्यान रहे कि एक Ticket में आप सिर्फ 6 लोगों का नाम Add कर सकते हैं|अगर उससे ज्यादा लोग का टिकट बनाना है तो आपको दो बार या उससे ज्यादा बार में टिकट Book करना होगा|
  • नीचे आने के बाद आपको Passenger का मोबाइल नंबर लिखने का Option मिल जायेगा, तो यहाँ आपको मोबाइल नंबर fill कर देना है|
  • सबसे नीचे आने के बाद आपको Payment करने का दो Option मिलेगा, एक तो Pay Through Credit and Debit Cards, और दूसरा Pay through Bhim UPI, तो आप अपने सुविधा के अनुसार किसी भी Payment Method को सिलेक्ट कर सकते हैं|
  • अब आपको Review Journey Details पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने टिकट का सारा Details दिख जायेगा, एक बार आपको सब कुछ चेक कर लेना है, अगर सब कुछ सही है, तो फिर एक Captcha कोड fill करके Proceed to Pay के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • अगर कुछ Correction करना है, तो आपको Back आ जाना है, और Correction करने के बाद फिर से ये Step follow करना है|
  • अब आपके सामने एक information लिखा हुआ पेज खुलेगा आपको उसको पढ़ लेना है, और फिर Yes पर क्लिक कर देना है|
  • यहाँ आपको Payment करने के कई सारे तरीके मिल जाएंगे, आप किसी भी तरीके से Payment कर सकते हैं|
  • Payment के दौरान ही आपसे आपका Irctc Username और पासवर्ड भी पूछा जायेगा, इसलिए आपको ये याद रखना है|
  • Payment Successfully हो जाने के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा, और आपके टिकट का सारा डिटेल्स आपको दिख जायेगा, और ऊपर Pdf का एक icon दिखाई देगा, उसपर क्लिक करके आप अपने टिकट को pdf format में Save करके रख सकते हैं|
  • और आपके Registered ईमेल पर भी ये टिकट send कर दिया जाएगा| ये हो गया Online Train Booking Kaise Kare by Official App के बारे में पूरी जानकारी|

Paytm Train Ticket Booking Kaise Kare

Paytm से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपके पास एक Paytm का अकाउंट होना चाहिए|Paytm से टिकट बुक करने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को Follow करना है|
  • सबसे पहले आपको Paytm को Open कर लेना है|
  • थोड़ा सा स्क्रोल करके नीचे आने पर आपको Ticket Booking का एक Option मिलेगा, उसमें आपको Train Tickets पर क्लिक करना है|
  • अब आपको यहाँ दो Option मिल जायेगा, Source Station, और Destination Station का|
  • Source Station में उस Station का नाम सिलेक्ट करना है, जहाँ से आप यात्रा शुरू करना चाहते हैं, और Destination Station में आप जहां तक यात्रा करना चाहते हैं, उस Station का नाम सिलेक्ट करना है|
  • उसके बाद आपको यात्रा का तारीख सिलेक्ट करके Search Train पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके सामने उस रास्ते की सभी ट्रेन दिख जाएंगी, तो आपको कोई भी ट्रेन अपने अनुसार सिलेक्ट कर लेना है|
  • अब आपको SL, 3AC, 2AC, etc में से भी किसी एक को सिलेक्ट करें, अगर आपको Sleeper बोगी में टिकट बुक करना है, तो SL को सिलेक्ट करें अन्यथा 3rd AC के लिए 3AC और 2nd AC के लिए 2AC को सिलेक्ट कर सकते हैं|
  • अब आपके सामने Book का Option आ जायेगा, उसपर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको अपना Irctc का User ID सिलेक्ट करके Proceed पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको यहाँ Traveller Information को fill करना होता है, जैसे नाम, उम्र, Gender, आप चाहें तो Berth Preference को भी Select कर सकते हैं, नहीं तो इसको ऐसे छोड़ सकते हैं, और फिर आपको Done कर देना है|
  • अब थोड़ा सा नीचे आने पर आपके सामने कुछ Additional Preference दिख सकता है, तो अगर आपको उसमें से कुछ add करना है, तो करें उसको छोड़ दें|
  • उसके बाद finally आपको Travellers का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी fill करना है, और फिर Policy के Option पर टिक मार्क लगाकर Proceed to Book पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके सामने वो डिटेल्स आ जायेगा, जो आपने fill किया है, तो उसको एक बार चेक कर लेना है, सब कुछ सही है, तो Proceed to Pay पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको Payment करना होगा, इसके लिए आप UPI, Credit Card, Debit Card, Net Banking, etc तरीके का use करके Payment Complete कर सकते हैं|
  • ध्यान रहे कि Payment के दौरान ही आपसे आपके Irctc User ID का Password पूछा जाएगा, इसलिए आपको Password याद रखना है|
  • ये हो गया Paytm Train Ticket Booking Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी|

Check the PNR Status of the Train Reservation

ट्रेन टिकट बुक करने के बाद अब आपको उसका PNR Status चेक करना होता है| तो आपको ये भी बता देते हैं कि PNR क्या होता है और irctc Railway में इसका क्या मतलब होता है| PNR का full form "Passenger Name Record" होता है| Actual में जब हम कोई भी Train का Ticket Book करते हैं, तो कभी कभी तो Confirm Ticket मिल जाता है लेकिन जब Seat Full हो जाता है, तो RAC और फिर Waiting List शुरू हो जाता है, तो ऐसे में जब Seat full हो जाता है, तो उस समय टिकट बुक करने पर RAC या Waiting List मिलता है|

तो इसके लिए Railway Ticket में PNR No दिया होता है जिसके माध्यम से हम ये check कर सकते हैं, कि हमारा Ticket कितने waiting list तक पहुँचा या फिर Confirm हुआ कि नहीं अगर Confirm हो गया तो कौन सा Seat मिला है| ये सभी Details हम PNR No से Check कर सकते हैं|

PNR नंबर से आप अपने टिकट से संबंधित हर प्रकार की जानकारी इन्टरनेट से ले सकते हैं, इसलिए टिकट बुक करने के बाद उसका PNR Status चेक कर सकते हैं, उन लोगों को जरूर चेक करना चाहिए, जिनका टिकट Waiting list या RAC है|PNR Status Check करने के लिए आपको कुछ आसान सा स्टेप Follow करना होता है|

  • सबसे पहले आपको Irctc Rail Connect App या ट्रेन टिकट बुकिंग सुविधा प्रदान करने वाली कोई भी ऐप्स को डाउनलोड कर लेना है, जैसे कि Rail Yatri, Ixigo, ConfirmTkt, etc या फिर आप Google पर Check Train PNR Status लिखकर सर्च करना है|
  • और किसी भी वेबसाइट को Open करें और उसमें PNR Status के Option पर क्लिक करें|
  • अब आपको अपने ट्रेन टिकट का PNR नंबर fill करके PNR Status चेक कर सकते हैं|

Irctc live train status 

  • irctc running status को check करने के लिए भी आप Railway के किसी भी Application को install कर सकते हैं| या आप चाहें तो Irctc Running Train Status लिखकर Google पर सर्च कर सकते हैं|

  • सर्च करने के बाद आपको पहली वेबसाइट को Open कर लेना है, और फिर आप जिस ट्रेन का Running Status चेक करना चाहते हैं, उसका Train Number लिख कर Search पर क्लिक कर देना है|

  • इतना करने के बाद आप उस ट्रेन का Running Status आसानी से देख सकते हैं, कितना Distance है, किस time पर कहाँ पहुँचेगा, कहाँ कहाँ Stop है, इससे संबंधित सभी जानकारी को आप चेक कर सकते है|


Train Ticket Cancellation

Train Ticket Cancellation

Train Ticket Book करना, PNR Status Check करना, Running Status Check करना, इन सभी के बाद last स्टेप में हम आपको Irctc Ticket Cancellation अब इसके बारे में भी बता देते हैं, ताकि आपको पूरी जानकारी मिल जाए|

बहुत सारे लोग के साथ ऐसा होता है कि Ticket Book करने के बाद कुछ ऐसी समस्याएँ सामने आ जाती है जिसके वजह से उनको Train का Ticket Cancel करना पड़ता है| लेकिन जानकारी ना होने के कारण कुछ लोग ऐसे ही छोड़ देते हैं जिससे कि उनका जो पैसा Return होना होता है वो भी नहीं हो पाता| 

तो हम आपको बता रहे हैं कि Online Ticket को किस तरह से Cancel किया जाता है| जिससे कि नियम के अनुसार Irctc Ticket Cancellation Charges को काटकर बाकी पैसा हमारे Account में Return हो जाये|

आपको ये जानना जरूरी है कि जैसे irctc या ऑनलाइन किसी भी काम को करने से पहले उसके Rules के बारे में पता होना चाहिए, तो यहाँ आपको Irctc Ticket Cancel Rule को भी ध्यान रखना होगा| इसके लिए आप नीचे बताए गए Steps को Follow कर सकते हैं| 

  • सबसे पहले आपको "irctc rail connect" Application को install कर लेना है| या फिर आप जिस भी Application से Ticket book किए हैं उसको install कर लें, फिर अपने अकाउंट से Login कर लें| हम Irctc Rail Connect App का उदाहरण लेकर बता रहे हैं|
  • Login करने के बाद आपको Train का Option मिलेगा, उसपर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको ऊपर दूसरे नंबर पर "My Booking" का एक Option मिल जाएगा उसपर Click कर देना है|
  • अब आप इस Application से जितने भी Ticket Book किए रहेंगे वो सारा यहां Show होने लगेगा|
  • अब आपको जिस भी टिकट को Cancel करना है, उसको सिलेक्ट कर लेना है|
  • अब ऊपर 3 dot(.) पर क्लिक करने के बाद आपको Cancel Ticket का Option मिल जायेगा, उसपर क्लिक कर देना है|
  • अब अगर आपके एक ही टिकट में 1 से ज्यादा लोगों का टिकट है, तो यहाँ आपको सिलेक्ट करने के लिए आ जाता है, कि आपको कौन सा टिकट Cancel करना है, तो आपको ये सिलेक्ट कर लेना है|
  • अब आपको नीचे की तरफ Cancel का एक बटन मिल जाएगा, उसपर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके सामने एक छोटा सा popup खुलेगा, उसमें Cancel और Confirm दो option मिलेगा, उसमें से आपको Confirm पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपका टिकट Successfully Cancel हो चुका है, और आपका Payment 7 दिन के अन्दर तक आपके अकाउंट में आ जायेगा|
  • अब आपको नीचे Refund History का Option दिखाई देगा, उसपर Click करके आप अपना Refund Check भी कर सकते हैं|

Train Ticket Cancellation Charges in Hindi

अब हम आपको बहुत ही मह्त्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं, इसके बारे में बहुत सारे लोगों का Question होता है, और बहुत सारा Confusion भी होता है, इसलिए आज हम आपको इसके बारे में भी पूरी जानकारी देंगे|

Confirm ट्रेन टिकट के लिए

अगर आपने कोई Confirm टिकट बुक किया है, तो उसको Cancel करने पर कितना Charges आपको Return मिलेगा, वो हम आपको बताने जा रहे हैं|

48 घण्टे या इससे ज्यादा समय पहले तक

  • अगर आपका 1st AC टिकट कन्फर्म है, और उसको आप 48 घण्टे या इससे ज्यादा पहले Cancel करते हैं, तो 240 Rs+GST इतने पैसे काटकर बाकी के पैसे आपके अकाउंट में Return हो जायेगा|
  • 2nd AC का कन्फर्म टिकट अगर आप 48 घण्टे या इससे ज्यादा पहले Cancel करते हैं, तो उसका Cancellation Charges 200Rs+GST होता है|
  • ठीक इसी तरह से 3rd AC का Cancellation Charges 180 Rs+GST है|
  • Sleepar का Cancellation Charges 120Rs+GST है|
  • 2S का Cancellation Charges 60Rs+GST है|

12 घण्टे पहले और 48 घण्टे के अन्दर तक

  • अगर आप ट्रेन चलने के Timing से 12 घण्टे पहले तक कोई भी ट्रेन टिकट Cancel करते हैं, तो ऐसे स्थिति में टिकट का जो भी Original किराया है, उसका 25% Charges काट लिया जाता है, बाकि का पैसा आपके अकाउंट में Refund हो जाता है|
  • ये Rule सभी Class के लिए समान है|
  • आपको ध्यान ये रखना है कि कम से कम Cancellation Charge 48 घण्टे पहले के Cancellation Charge के बराबर ही होगा| उदाहरण के लिए अगर आपने 200 Rs का कोई Sleeper टिकट बुक किया है, तो उसको Cancel करने पर 120 Rs ही कटेगा, ना कि 25%

4 घण्टे पहले और 12 घण्टे के अन्दर तक

  • अगर आप ट्रेन के Departure समय से 4 घण्टे पहले तक अपना कन्फर्म टिकट Cancel करते हैं, तो ऐसे में आपके टिकट का जितना भी Original किराया है, उसका 50% काट लिया जाता है|
  • ये Rule भी सभी Classes के लिए एक समान है|
  • आपको यहाँ भी ध्यान रखना है कि Cancellation का जो Minimum Charges हैं, जो कि हम आपको पहले Step में ही बता चुके हैं, उतना तो कटेगा ही कटेगा उससे कम भी नहीं कटेगा, और उससे ज्यादा भी नहीं कटेगा|

4 घण्टे के अन्दर / चार्ट बनने के बाद

  • अगर आप अपने कन्फर्म टिकट को 4 घण्टे के अन्दर यानि कि ट्रेन चलने के time से 4 घण्टे से भी कम समय बचा है, और अब आप टिकट Cancel करते हैं, तो ऐसे में आपको कुछ भी Refund नहीं मिलता है|

Waiting List या RAC Train Ticket Cancellation Charges

  • अगर आपका ट्रेन टिकट Waiting List या फिर RAC है, तो आप ट्रेन के प्रस्थान के समय से 30 मिनट पहले तक Cancel कर सकते हैं, और ऐसे में आपके टिकट का 60Rs+GST Charges काटकर बाकि के पैसे Refund हो जाता है|
  • अगर आप अपना Waiting List या RAC टिकट 30 मिनट पहले तक Cancel नहीं करते हैं, तो ऐसे में आपको कुछ भी Refund नहीं मिलेगा|

Tatkal Train Ticket Cancellation Charges

  • अगर आपने तत्काल ट्रेन टिकट बुक किया है, और टिकट कन्फर्म है, और आप उसको Cancel करते हैं, तो आपको कोई भी Refund नहीं मिलता|
  • अगर आपका तत्काल ट्रेन टिकट Waiting List में आ जाता है, या फिर RAC हो जाता है, और आप उसको 30 मिनट पहले तक Cancel करते हैं, तो ऐसे में 60Rs+GST ही Cancellation Charge के रूप में कटता है|

Premium Tatkal Train Ticket Cancellation Charges

  • बात करें Premium Tatkal ट्रेन टिकट की तो इसमें आपको RAC या Waiting List नहीं मिलता है, सिर्फ Confirm टिकट ही इसमे आपको मिलता है|
  • और अगर आप Premium Tatkal ट्रेन टिकट को Cancel करते हैं, तो ऐसे में आपको कुछ भी Refund नहीं मिलता है|


Important Points

  • Ticket Book करते समय सावधानी से Book करें, सारा Details सही सही fill करें|
  • Payment करने से पहले नेटवर्क की जाँच कर लें|
  • Ticket Book करते समय अपना Email जरूर भरें|
  • irctc train ticket book करने के लिए irctc rail connect, rail yatri, ixigo, goibibo, amazon, जैसे popular Application का ही use करें किसी third party application का नहीं|
  • Irctc Ticket Cancel Charges को काटने के बाद आपका जो भी शेष Payment है, वो आपको Payment History में दिए गए समय तक Refund नहीं होता है, तो ऐसे में आप Irctc Customer Care Helpline Number पर बात कर सकते हैं|

FAQs (Frequently Asked Questions) 


Waiting टिकट से यात्रा कर सकते हैं या नहीं? 

जी हाँ बिल्कुल आप Waiting ट्रेन टिकट से यात्रा कर सकते हैं| लेकिन वो Waiting टिकट Reservation Counter से बना होना चाहिए| अगर आप ऑनलाइन waiting टिकट बनाते हैं, और चार्ट बनने तक अगर आपका ऑनलाइन Waiting टिकट Confirm नहीं होता है, तो वो Automatic Cancel हो जाता है, इसलिए अगर आपको Waiting टिकट बनवाना हो तो कोशिश करें कि काउन्टर से ही बनवाएँ|

ट्रेन टिकट Cancellation Time क्या है? 

अगर आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बनवाये हैं, तो उसका Cancellation का कोई भी Time fix नहीं है, जिस तरह से आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट किसी भी समय बुक कर सकते हैं, उसी तरह से ऑनलाइन टिकट को किसी भी time पर Cancel भी कर सकते हैं|

लेकिन अगर आपका टिकट Reservation Counter से बना है, तो उस टिकट को Cancel करने के लिए आपको काउन्टर पर ही जाना होगा और काउन्टर का समय fix होता है, आप अपने Reservation Counter का timing पता करके वहाँ जाकर टिकट Cancel करा सकते हैं|

रेलवे का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? 

वैसे तो रेलवे Reservation, से संबंधित अन्य कार्यों के लिए जो जो ऐप सुविधा प्रदान करते हैं, वो सभी अच्छे ऐप हैं, लेकिन अगर बात करें कि Official App की तो Irctc का Official App Irctc Rail Connect ऐप है| इसके अलावा भी आप रेलवे से संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अन्य ऐप्स का भी use कर सकते हैं, जैसे :- Ixigo, RailYatri, ConfirmTkt, Paytm, etc बहुत सारे ऐप्स हैं|

ट्रेन का टिकट कितने दिन पहले बुक होता है? 

किसी भी ट्रेन का टिकट 4 महीना यानि कि 120 दिन पहले से ही बुक होना शुरू हो जाता है, और जब तक Seat Available है, तब तक बुक किया जा सकता है|

Irctc यूजर आईडी कैसे बनाएँ? 

Irctc यूजर आईडी बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप को Follow करना होता है|
  • Irctc Rail Connect ऐप को डाउनलोड करने के बाद फिर Open करें|
  • My Account पर जाएं, और फिर Register पर क्लिक करें|
  • अपना Personal Details fill करें, जैसे कि नाम, पता, ईमेल आईडी, यूजरनेम, etc. 
  • अपना Complete Address fill करें, और Next पर क्लिक करें|
  • अब आपको Captcha Code fill करके सबमिट कर देना है|
  • Please login to verify your account पर क्लिक करें|
  • अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड लिखकर लॉगिन करें|
  • अब मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों को OTP से Verify करें|
  • लॉगिन करने के लिए PIN Generate करें|
  • अब Enter PIN और Confirm PIN दोनों में Same PIN code लिखकर submit करना है|
  • अब आपका Irctc यूजर आईडी और पासवर्ड Create हो जायेगा, अब आप कोई भी ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं|

ई टिकट का मतलब क्या होता है? 

ऐसा टिकट जो कि Digitally रूप से यानि कि इन्टरनेट से ऑनलाइन बनाया जाता है, उसको ई टिकट कहते हैं| इसका मतलब होता है, इलेक्ट्रॉनिक टिकट|

Waiting टिकट Cancel करने पर कितना पैसा कटेगा? 

अगर आप Waiting टिकट को ट्रेन के प्रस्थान करने के समय से 30 मिनट पहले तक बुक करते हैं, तो आपको 60Rs+GST Cancellation charges के रूप में काट लिए जाते हैं, और बाकी के पैसे आपके अकाउंट में 7 दिन के अन्दर Refund कर दिया जाता है|

क्या एक टिकट Cancel किया जा सकता है? 

जी हाँ| अगर आप एक ही टिकट में एक से ज्यादा लोगों का टिकट बुक किए हैं, और आप चाहते हैं, कि उसमें से किसी भी एक या दो लोग का ही टिकट Cancel हो तो ऐसा भी हो सकता है| बस आपको टिकट Cancel करते समय उस उस नाम को सिलेक्ट कर लेना है, जिसको आप Cancel करना चाहते हैं, फिर Cancel कर दें|


Conclusion

ये था हमारा आज का Article, इसमें हम आप सभी को Online Train Ticket Booking Kaise Kare से संबंधित हर प्रकार का जानकारी और पूरी जानकारी आपके साथ साझा किए हैं|

अगर आप अच्छे से और पूरे Article को पढ़ते हैं, तो आप बिना कहीं गए, खुद से घर बैठे ऑनलाइन, और आसानी से किसी भी ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं, और अगर भविष्य में कभी Cancel भी करना हुआ तो उसका भी विस्तृत जानकारी हम आपको दे दिए हैं, उसके अनुसार आपके टिकट का Cancellation Charge काटकर बाकि का पैसा आपको Refund मिल जाता है|

अगर आप ऊपर बताए गए समय सीमा के बाहर कोई भी टिकट Cancel करते हैं, तो आपको कोई भी Refund नहीं मिलता|

उम्मीद करते हैं दोस्तों कि आप सभी को ये जानकारी अच्छे से समझ आ गया होगा|और आप इसे आगे भी जरूर Share करेंगे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ