आज के समय में लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर का एक ही समस्या रहता है, कि Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye ये Problem एक ऐसा Problem है, जो लगभग सभी Android Users के साथ होता ही है, क्योंकि उनको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होता और जैसे तैसे स्मार्टफोन का use करते रहते हैं, जिससे कि आगे जाकर एक समय ऐसा आता है जब फोन का बैटरी जल्दी जल्दी खत्म होने लगता है|
इसलिए आज हम आपको Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं| अगर आप इस Article में बताए गए तरीके को Follow करते हैं, तो आपके Phone का Battery भी देर तक चलेगा और आप सालों साल तक Battery को use कर सकते हैं, Battery Backup का Problem नहीं होगा| इसके लिए आपको Article को अच्छे से पढ़ना है, और उसको Follow करना है|
Mobile Ka Battery Backup क्यों जरूरी है
आज के समय में Android Phone हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है, क्योंकि Real Life में ऐसे बहुत सारे काम होते हैं, जो कि हम बिना Android Phone के मदद से कर ही नहीं सकते| चाहे वह पढ़ाई करना हो, मनोरंजन करना हो, या Data को Transfer करना हो, या चिकित्सा के लिए तथा इसके अलावा काफी सारे काम को करने के लिए एक Android Phone की आवश्यकता होती है|
और आज के समय में Android Phone का Use भी काफी ज्यादा किया जाता है| Android Phone के अधिक uses के साथ साथ बहुत सारे लोगों को Battery Backup जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है|
यदि आप अपने Android Mobile पर कोई जरूरी काम कर रहे हैं, और उसी दौरान आपके Mobile का Battery खत्म हो जाता है या फिर Low हो जाता है|
तो आप समझ सकते हैं कि उस स्थिति में आप कैसा fill करेंगे| आज हम आप सभी को इसी समस्या का Permanent Solution बताने वाले हैं, जो कि अगर आप पूरी तरह से follow करेंगे तो आपके मोबाइल का बैटरी कई सालों तक सही सलामत रहेगा|
काफी सारे लोग ऐसे हैं, जिनको नहीं पता है, कि Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye, जिससे कि Mobile का Battery Long Time तक चल सके, और इसके लिए लोग कई तरह के अलग अलग थर्ड पार्टी Apps डाउनलोड कर लेते हैं, जिसका परिणाम ये होता है कि Battery बैकअप बढ़ने की बजाय और जल्दी जल्दी खत्म होने लगता है|
Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye
अगर आप Real में अपने मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ाना चाहते हैं, वो भी हमेशा के लिए तो आप नीचे बताए गए Tips को जरूर Follow करें, आपके पास चाहे कोई भी फोन हो, ये हर किसी में काम करेगा|
Charging Time
Mobile का Battery Backup बढ़ाने के लिए Charging time का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है| लेकिन आज के समय में काफी सारे लोग यही गलती करते हैं|
अक्सर लोग क्या करते हैं कि Mobile Charge में लगा दिए और कई घण्टे तक तक लगातार Charge होता रहता है, कुछ लोग तो रात में Charge लगाकर सो जाते हैं और 100 % Charge होने के बाद भी उनका Phone Charging से Connect रहता है|
ये बहुत बड़ी गलती है ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए|
ऐसा करने से आपको दो समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है| एक तो आपके Phone का Battery जल्दी Damage हो जाएगा, और दूसरा ये है कि कभी कभी इसी वजह से Mobile Heat होकर Blast भी जाता है|
इसलिए Mobile का Battery Backup बढ़ाने के लिए आपको अपने Mobile को Timely Charge करना होगा|
Fully Charged
हर मोबाइल फोन यूजर जाने अनजाने में ये गलती भी कर ही देता है| लोग क्या करते हैं, कि अपने Phone को हमेशा 100% तक Charge रखते हैं, और सोचते हैं कि ज्यादा Time तक चलेगा, ये तो ठीक है कि 100% charge करने के बाद Mobile ज्यादा देर तक चलेगा|
लेकिन यदि आप हमेशा ऐसा ही करते रहे तो फिर आपका Mobile और Battery ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा|
कहने का अर्थ है कि चाहे वह Android Mobile हो या कोई भी Mobile हो उसको हमेशा Full Charge नहीं करना चाहिये 15 दिन या 20 दिन में या बेहतर होगा कि एक महीने में आप एक बार अपने Mobile को 100% Charge कर सकते हैं| यदि आप Daily अपने Mobile को 100% Charge करते हैं तो आपको भी Battery Backup जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है|
आपको अपना Mobile Phone सिर्फ 85% या 90% charge करना चाहिए| इससे आपके Mobile का Battery Long time तक चलेगा| इसलिये किसी भी Mobile Phone को Daily Full Charge नहीं करना चाहिए 90% तक Charge कर सकते हैं| जिससे आपके Phone का Battery Long Time तक अच्छे से चल सके|
Use Mobile Charging Time
हम में से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे, जो कि Mobile को Charge में लगा देते हैं, और Use भी करते हैं, और सोचते हैं कि एक Time में दोनों काम हो रहा है, लेकिन ये सोचना बिल्कुल गलत है| जी हाँ ऐसा करने से हमारे Phone, Battery और साथ ही Charger पर भी बहुत ही बुरा असर पड़ता है|
कई लोग ट्रेन में यात्रा करते समय Phone को Charge में लगा देते हैं और use भी करते रहते हैं, जिससे कि उनके Phone का Battery जल्दी खत्म होने लगता है| यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आप ऐसा बिल्कुल ना करें एक बार Mobile को Charge लगा दिए हैं तो फिर 85% या 90% होने के बाद ही निकाले बार बार चार्ज से निकालने और लगाने से फोन का बैटरी भी जल्दी खराब होगा, और साथ ही आपके फोन का चार्जिंग पिन भी जल्दी खराब हो सकता है|
और ये भी ध्यान देना है कि Charging time में Mobile को use नहीं करना है, अगर आप फोन को चार्ज में लगा दिए हैं, तो उस समय फोन को use नहीं करना है, खास कर उस समय फोन में Game तो बिल्कुल भी नहीं खेलना है, ऐसा करने से आपके मोबाइल फोन पर ज्यादा लोड आ सकता है, और आपका मोबाइल फोन Blast भी हो सकता है|
Charge Plug-in Time
मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए आपको इस पॉइंट पर भी जरूर ध्यान देना है| अक्सर लोग क्या करते है कि वो अपने मोबाइल को 85% या 90% तक ही Charge करते है, जो कि बिल्कुल सही है, लेकिन 10% या 15% कम होने के बाद फिर से Charge में लगा देते हैं, तो आपको ऐसा करने से भी बचना है, एक चार्ज से निकालने के बाद जब Battery 20% या 25% हो जाए तो ही दोबारा से आपको चार्ज लगाना है|
और एक बार फोन चार्ज में लगा दिए हैं तो 90% होने के बाद ही निकाले, ऐसा ही करना है, आपको फिर आपके फोन का भी बैटरी लंबे समय तक चलने लगेगा| आपको बता दें कि दिन में 1 बार या 2 बार से ज्यादा Mobile Charge करना Battery Damage होने का कारण हो सकता है|
इसलिए आपको तभी अपना Mobile Charge में लगाना चाहिए जब कि आपके Phone में 20% या 25% Charging बचा हो| कोशिश करें कि एक बार Mobile Charge करने के बाद दूसरे दिन ही Charge लगाना पड़े|
इससे आपके Mobile का Battery Long time तक चल सकेगा|
अगर 1 दिन में 1 बार से ज्यादा भी Charge लगाना पड़ रहा है, तो कोई बात नहीं, बस आपको ये ध्यान रखना है, कि जब Mobile का Charging 20% या इससे कम हो जाए, तभी आपको Charge में लगाना है, और जब 85% या 90% Charge हो जाते, तो Charging Remove कर देना है|
Delete unwanted Applications
Android Phone में Battery जल्दी खत्म होने का एक मुख्य कारण ये भी है, कि Phone में अलग अलग तरह के कई सारे Applications को Download कर लेते हैं, या कुछ Application तो Automatic भी डाउनलोड हो जाते हैं, जिसमें से कुछ Applications ऐसे होते हैं जो कि ज्यादा Battery Consume करते हैं, ऐसे में हमे Unused Applications को अपने Phone में से Delete कर देना चाहिए|
इससे आपके Mobile का Battery जल्दी खत्म नहीं होगा और Battery Backup अच्छा हो जाएगा|
कुछ Apps तो Normally Delete हो जाते हैं, जो Application आप डाउनलोड किए हैं, वो आपको पता ही होगा उसमें से जिसका use नहीं है, उस Application को Uninstall कर देना है|
और कुछ Application ऐसे होते हैं, जो कि Directly Uninstall नहीं होते हैं, या डिलीट नहीं होते हैं, तो फोन के Apps Setting में जाकर उसको Disable कर सकते हैं|
Off Mobile Data
ये भी एक महत्वपूर्ण Point है जो कि आपके Mobile का Battery Backup बढ़ाने में बहुत उपयोगी हो सकता है|
अक्सर लोग अपने Mobile मे Internet पर कुछ काम करते रहते हैं और काम हो जाने के बाद Phone वैसे ही रख देते हैं जिससे कि पहले की तरह ही Battery Automatic कम होने लगता है| इसलिए ऐसा बिल्कुल नहीं करना है|
यदि आप Internet पर कोई काम कर रहे हैं, तो काम होने के बाद आपको अपने Mobile का Internet Off कर देना है, यहाँ तक कि अगर आप फोन को चार्ज में भी लगा रहे हैं, तो फोन का इन्टरनेट डाटा ऑफ कर करके ही चार्ज में लगाना है| इससे आपके फोन पर लोड कम हो जाएगा, और बैटरी ज्यादा समय तक चलेगा|
Antivirus Scanning
आज के समय में Mobile में Antivirus Scanning की तरफ कोई ध्यान नहीं देता, बस फोन को जैसे तैसे use करते रहते हैं, लेकिन फोन को कैसे लंबे समय तक सही रखना है, ये बहुत ही कम लोग जानते हैं| इसके लिए आप फोन में Antivirus Security Apps को भी use करते रहना है, समय समय पर Antivirus Scanning जरूर करना है|
आपको बता दें कि जैसे Computer या लैपटॉप में Antivirus Security Software होता है, जिससे कि उस लैपटॉप या Computer में Virus नहीं आता है और आपका डिवाइस लंबे समय तक सही से चल पाता है, ठीक इसी तरह से मोबाइल फोन में Antivirus Security Features होते हैं, जिनको आप use करके अपने मोबाइल फोन को long time तक चला सकते हैं|
यहाँ पर आपको कुछ जरूरी पॉइंट्स बता देते हैं कि, Antivirus के लिए आपको अपने फोन में Play Store या कहीं से भी कोई Apps डाउनलोड बिल्कुल भी नहीं करना है, क्योंकि ये features आज के समय में सभी स्मार्टफोन में inbuilt रहते हैं, और इससे आपका Battery भी Safe रहेगा, और Hanging प्रॉब्लम भी नहीं होगा|
कुछ अलग अलग अलग तरह के Antivirus Apps को इंस्टॉल कर लेते हैं, जिससे कि उनके Phone में धीरे धीरे Hanging जैसी समस्याएँ आने लगती है और यही कारण है कि Phone का Battery जल्दी खत्म होने लगता है|
इसके लिए आपको दिन में दो से तीन बार Antivirus Scanning जरूर करना चाहिए|
Live Wallpaper
आज के समय में लोग अपने Phone को थोड़ा Attractive दिखाने के लिए Mobile के Screen पर Live Wallpaper Set कर देते हैं, जिससे कि वो हमेशा Animation के रूप में चलता रहता है और जब आप Phone को Lock करके रख देते हैं तब भी Live Wallpaper की वज़ह से आपके Mobile से Battery Consume होता रहता है|
इसलिए आप हमेशा अपने Mobile पर Simple और Static Wallpaper का use करें|
Clear Recent Pages
ये Tips भी Mobile का Battery Backup बढ़ाने के लिए काफ़ी usefull है| बहुत सारे लोग अपने Mobile में कई Pages को एक साथ Open कर लेते हैं जैसे Gallery, Facebook, WhatsApp, Chrome, etc जैसी कई Pages को एक साथ Access करते हैं|
लेकिन use करने के बाद उस Pages को Remove नहीं करते जिससे कि Mobile रख देने के बाद भी वो सारे Pages Background में Run होते रहते हैं, और ऐसे में बहुत ज्यादा Battery Consume होता है|
इसलिए यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आज से ही ऐसा करना बंद कर दीजिए और Mobile पर कोई भी काम करने के बाद आप उसमें से Recent Pages को जरूर Clear करें|
इससे आपके Phone की Battery काफ़ी हद तक Save रहेगी और आप Long time तक Phone को Use कर पाएंगे|
Charger
ये एक बहुत ही मह्त्वपूर्ण Point है और इस Point पर हम सभी को जरूर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अधिकतर लोग ये गलती करते हैं| अक्सर हम कहीं यात्रा कर रहे होते हैं या फिर कहीं भी होते हैं ऐसे में यदि Mobile को Charge लगाना होता है तो किसी भी Charger में अपने Phone को Charge लगा देते हैं, अब आप समझ सकते हैं कि ये बिल्कुल Common सी गलती है आपके Phone पर इसका बहुत ही खराब effect पड़ता है|
क्योंकि हर Phone का Charger अलग अलग होता है| इसलिए हमे इस बात पर भी जरूर ध्यान देना चाहिये|
आप जिस ही Brand का Phone use कर रहे हैं उसी Brand के ब्रांडेड चार्जर का भी use करें किसी दूसरे Brand का नहीं| इससे आपके Mobile का Battery Safe रहता है और ज्यादा दिन तक चलता है|
Bluetooth और Location
Mobile Phone का Battery Backup बढ़ाने के लिए आप इस तरीके को भी जरूर use करें| कई बार हमारे फोन में Automatically या by mistake कहीं ऐसे जगह टच हो जाता है, जिससे कि Phone के Bluetooth, Location, इसके अलावा भी कई सारे Features अपने आप On हो जाते हैं, तो आपको ये इन सभी unused features को भी Disable करके रखना है|
Update Apps and Software
नये मोबाइल फोन यूजर या ऐसे लोग जिनको मोबाइल फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होता, वो बस फोन को use ही करते रहते हैं, उसमें कई तरह के Apps और सॉफ्टवेयर होते हैं, वो ऐसे ही पड़े रहते हैं, उसका Update Version आ जाता है, लेकिन उनके फोन में पुराना version ही होता है, इस वज़ह से भी मोबाइल का बैटरी जल्दी खत्म होने लगता है|
इसके लिए आपको चेक करते रहना है, और जब भी आपके फोन में किसी Apps का या सॉफ्टवेयर का Updated Version आ जाए तो उसको जल्दी से जल्दी आपको Update कर देना है, आपको हमेशा अपने फोन में Apps को और सॉफ्टवेयर को Up to Date रखना है|
FAQs (Frequently Asked Questions)
Mobile ki Battery Kyu Fulti Hai?
मोबाइल का बैटरी फूलने का कुछ प्रमुख कारण हैं -
- मोबाइल को चार्ज में लगाकर use करना|
- मोबाइल को ज्यादा देर तक चार्ज करना|
- मोबाइल में ज्यादा गेम खेलना|
- मोबाइल को ज्यादा देर तक गर्म रहना, या गर्म जगह पर मोबाइल को रखना|
ये हैं, कुछ मह्त्वपूर्ण पॉइंट्स, अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन का बैटरी नहीं फूले, और ज्यादा समय तक चले, तो इन चारों पॉइंट्स को अच्छे से Follow करें|
फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है क्या करें?
अगर आपके Phone का बैटरी जल्दी खत्म हो जाता है, या आपके Phone का बैटरी बैकअप अच्छा नहीं है, तो आप इन तरीके को Follow जरूर करें|
- Internet Data ऑफ रखें, जब जरूरत हो तो ही On करें, अन्य समय में ऑफ रखें|
- Hotspot, Wi-Fi, Bluetooth, etc ये सभी features भी use करने के बाद तुरंत ऑफ करें|
- Live Wallpaper का use बिल्कुल भी नहीं करना है|
- Unused Apps को Delete कर दें|
- फोन को 85% या 90% तक ही चार्ज करें, इससे ज्यादा नहीं|
- अपने Phone के ब्रांड का ही चार्जर का use करें|
- काम हो जाने के बाद Recent Pages को Clear जरूर करें|
- Antivirus Software का भी use जरूर करें, इसके लिए सभी फोन में inbuilt App होता है, उसका ही use करें, कोई अन्य App डाउनलोड नहीं करना है|
रात भर मोबाइल चार्ज करने से क्या होता है?
रात भर मोबाइल चार्ज करने के एक भी फायदे नहीं है, बस नुकसान ही है, रात भर मोबाइल को चार्ज नहीं करना चाहिए, क्योंकि आज के समय में टेक्नोलॉजी इतना आगे बढ़ गया है कि अब जो भी नए फोन आ रहे हैं, वो Fast Charging को सपोर्ट करते हैं, बहुत कम समय में ही Full Charge हो जाता है|
ऐसे में अगर Full चार्ज होने के बाद भी फोन चार्ज में लगा रहता है, तो ऐसे में फोन का Battery बहुत ही ज्यादा हिट हो जाएगा, और हिट होने की वजह से फोन ब्लास्ट भी ही सकता है|
बैटरी 100% चार्ज होने के बाद क्या होता है?
पहले तो हम यही कहेंगे कि आपको अपना मोबाइल फोन 100% चार्ज नहीं करना है, अगर आप बैटरी को लंबे समय तक चलाना चाहते हैं, तो 85% से 90% ही चार्ज करें, और महीने में एक या दो बार ही 100% चार्ज करें|
अगर आप जानना चाहते हैं कि बैटरी 100% चार्ज होने के बाद क्या होता है, तो आपको बता दें कि अगर Full चार्ज होने के बाद भी आपका फोन चार्ज में लगा रहता है, तो ऐसे में फोन का Battery बहुत ही ज्यादा हिट हो जाएगा, और हिट होने की वजह से फोन ब्लास्ट भी ही सकता है|
Conclusion
यदि आपके भी Mobile का Battery जल्दी खत्म होता है और आप भी सोच रहे हैं कि अपने Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye तो इसके लिए आप ऊपर बताए गए Tips को use करके अपनी इस समस्या को हल कर सकते हैं|
ऊपर बताए गए सभी Tips बहुत ही usefull हैं| और हम खुद भी यही Tips Follow करते हैं और मेरे Phone को एक साल से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी भी Battery का कोई issue नहीं है|
ऊपर बताए गए सभी Tips 100% usefull Tips है|
आशा करते हैं कि आपको सबकुछ अच्छे से समझ आ गया होगा और आप भी इसी Tips को Follow करके अपने Mobile का Battery Backup बढ़ा पाएंगे और Mobile को Long time तक use कर पाएंगे|
ये था हमारा आज का Article, इसमें हम आप सभी को Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye के बारे में Complete जानकारी दिए हैं|
कैसा लगा आपको, Comment में जरूर बताना और साथ ही आगे भी जरूर Share कीजिएगा|
0 टिप्पणियाँ
Please Don't Enter Any Spam Comment.