Irctc Account Kaise Banaye | ट्रेन टिकट घर बैठे बुक करें|

बहुत सारे लोगों के मन में ये Confusion होता है कि क्या ट्रेन टिकट घर बैठे ऑनलाइन बुक किया जा सकता है, अगर हाँ तो उसका क्या प्रोसेस है, इसलिए आज हम आपको Irctc Account Kaise Banaye के बारे में जानकारी देंगे| अभी आपको जानकारी के लिए बता देते हैं, कि आप घर बैठे किसी भी ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते  हैं, लेकिन इसके लिए पहले हमें कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए इसका आगे का Process करना होता है, जो कि इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताने वाले हैं| 

ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए आपके पास Irctc का अकाउंट होना चाहिए| बहुत सारे लोगों को ये नहीं पता होता कि, कैसे irctc का अकाउंट बनाना है, इसलिए आज हम आपको Irctc User ID Kaise Banaye के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, ताकि आप भी अपना Irctc अकाउंट बना कर किसी भी ट्रेन का टिकट ऑनलाइन घर बैठे बुक कर सकें|

Irctc Account Kaise Banaye

Irctc Kya Hai

सबसे पहले हम आप सभी को irctc full form बता देते हैं क्योंकि ये जानना बहुत ही जरूरी है| 

तो आपको बता दें कि irctc full form "Indian Railway Catering and Tourism Corporation" होता है| जिसमें आपको Online Ticket Book करने और Catering जैसे अन्य facility मिल जाती है| irctc के द्वारा सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुक करना ही नहीं बल्कि रेल्वे से संबंधित अन्य कई सारे फीचर और मिल जाते हैं| जैसे ऑनलाइन Seat Availability Check करना, PNR Status, Running Status, etc सभी जानकारी को आप irctc के द्वारा चेक कर सकते हैं|

भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा Irctc का Official वेबसाइट और Irctc App को लॉन्च किया गया है, ताकि लोगों को ज्यादा प्रॉब्लम ना हो, और वो आसानी से घर बैठे किसी भी ट्रेन का टिकट बुक कर सकें| 

You may also like:- Email Id बनायें सिर्फ 2 मिनट में|

You may also like:- मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनायें और पैसा कमायें|

You may also like:- किसी भी नाम का स्टाइलिश रिंगटोन बनायें|

Irctc User ID Kya Hai 

Irctc User ID एक तरह का फ्री सर्विस है, जो कि आईआरसीटीसी के द्वारा हम सभी को दिया गया है, इस Irctc User ID की मदद से आप किसी भी ट्रेन का टिकट ऑनलाइन घर बैठे, बुक कर सकते हैं, यदि आप भी Online तरीके से Train का टिकट बुक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको Irctc Account Create करना होगा| जिसमें आपको irctc की तरफ से एक user Id और Password फ्री में दिया जाता है, और उसी user id और password की मदद से आप irctc Account sign in करके कोई भी Train Ticket online Book कर सकते हैं|

आपको ये जानना भी जरूरी है कि अगर आप आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने के बाद Irctc के Official ऐप से टिकट बुक करते हैं, तो आपको सिर्फ टिकट का ही चार्ज और लगभग 10 to 15 Rs ज्यादा pay करना होगा, जबकि किसी अन्य ऐप से करेंगे, तो आपको इससे ज्यादा charges pay करना पड़ सकता है, इसलिए आप हमेशा Official ऐप का ही प्रयोग करें|

Irctc से ऑनलाइन टिकट बुक करने के फायदे

Irctc Account के फायदे की बात करें तो अगर एक बार आपका irctc User ID और पासवर्ड बन जाता है, तो उसकी मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे किसी भी ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं, चाहे कोई जनरल टिकट हो, AC टिकट हो, तत्काल टिकट, या कोई भी टिकट आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं| अच्छी बात ये है कि आप बिल्कुल फ्री में अपना Irctc अकाउंट बना सकते हैं|

जैसे मान लीजिए आपको कहीं Travel करना है, और आपको Train Ticket लेना है|तो इसके लिए आपके पास दो ही Option है| पहला या तो आप किसी ऐसे Railway Station पर जाएं जहाँ Reservation होता हो| और दूसरा Option ये है कि आप घर बैठे Online तरीके से अपना टिकट book कर सकते हैं| तो आप समझ सकते हैं कि कौन सा Option आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा, और किसमें समय की बचत होगी|

अगर आपके पास आईआरसीटीसी अकाउंट है, तो ऐसे में आप Official ऐप के अलावा रेल्वे टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाले अन्य ऐप्स को भी use कर सकते हैं, जिससे उन ऐप्स पर समय समय पर डिस्काउंट ऑफर चलते हैं, तो उसका भी लाभ आपको मिल सकता है|

अब बात करते है कि यदि आपको Online train ticket Book करने के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है| तो आप इस Article को ध्यान से पूरा पढ़ें, आपको ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग से संबंधित सब कुछ इसी लेख में पता चल जाएगा| और फिर आप खुद से कोई भी Train Ticket Online Book कर सकते हैं|

You may also like:- मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये 100% Working टिप्स

You may also like:- एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएँ|

Irctc Account Kaise Banaye | Irctc User ID Kaise Banaye

तो चलिए अब हम आपको Step by Step बताते हैं कि, कैसे आप अपना खुद का irctc अकाउंट बना सकते हैं| वैसे तो irctc अकाउंट आप irctc के Official वेबसाइट से भी बना सकते हैं, और irctc App से भी बना सकते हैं| तो यहाँ हम आपको App के द्वारा irctc अकाउंट बनाना सिखाएँगे, क्योंकि ऐप का use करके अकाउंट बनाना बहुत आसान है| इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को अच्छे से Follow करना है|

Step 1

सबसे पहले आपको Play Store से "irctc rail connect" Application को Install कर लेना है| और फिर Open करना है|

Step 2

जैसे ही आप Open करेंगे तो आपसे कुछ Permission Allow करने के लिए आएगा| तो आपको Simply Permission को Allow कर देना है|

Step 3

अब आपके सामने एक नया Interface Open हो जाएगा|जिसमें आपको नीचे की side में "My Account" का एक Option मिलेगा उसपर Click करने के बाद, आपको "Register" लिखा हुआ दिखाई देगा, उसपर Click करना है|

Step 4

अब आपके सामने irctc account sign up का एक form Open हो जाएगा| उसमें अपना नाम, Mobile नंबर, Email id, username (Small letter and Capital letter), etc जैसे अन्य Details को fill करने के बाद "Next" Button पर Click कर देना है|

Step 5

अब आपके सामने फिर से एक form Open हो जाएगा|जिसमें आपको अपना पूरा Address fill करना होता है, आपको ये form भी fill कर देना है| और फिर से "Next" पर click कर देना है|

Step 6

अब आपके सामने एक Captcha fill करने के लिए आ जाएगा तो आपको ये Step भी Complete कर लेना है|

Step 7

अब आपका Irctc Account Successfully Create हो जाएगा| लेकिन अभी Process खत्म नहीं हुआ है| अब आपको irctc create account login के लिए "please login to verify your account" के Option पर Click कर देना है|

Step 8

अब आपको अपना वही user Id और Password लिखना होगा जो कि आप form fill करते समय लिखे थे| और फिर "Login" Button पर Click करना है|

Step 9

अब आपको यहाँ दो OTP लिखने के लिए जगह मिल जाएगा| एक OTP आपके Mobile Number पर आएगा, और दूसरा OTP आपके Email Id पर आएगा| तो आपको Simply दोनों OTP को fill करके "Verify user" पर Click कर देना है|

Step 10

अब आपके सामने Congratulation का Message देखने को मिल जाएगा, जिसमें लिखा रहेगा OTP Verification Successfully. और उसके बाद आपका user id भी दिखाई देगा यदि आपको अपना user id नहीं पता है तो आप यहाँ से Note करके रख लें|

Step 11

अब इतना करने के बाद आपको अपना Irctc login ID and Password पता चल जाएगा तो Simply अब Sign In कर लेना है|

Step 12

अब आपके सामने Generate PIN का Option मिलेगा आपको कोई PIN Set कर लेना है, जो कि केवल Sign In करने के लिए होता है| जब भी आप इस App में Login या Sign in करेंगे तो उस समय इसी पासवर्ड का जरूरत पड़ेगा|

Step 13

तो इसके लिए आपको Enter PIN और Confirm PIN इन दोनों Options में Same PIN को fill करके Submit Button पर Click कर देना है|

Step 14

अब आपका irctc registration Successfull हो जाएगा, और आप अपने irctc user id और पासवर्ड की मदद से आसानी से Train Ticket Online Booking कर सकते हैं| अब आपका irctc account activation और Irctc account verification Process Complete होता है|

Irctc Customer Care Number

Irctc account sign in या sign up करने के बाद किसी भी तरह के Help/Support के लिए या Sign up करते समय भी अगर कोई प्रॉब्लम आता है, तो भी आप आईआरसीटीसी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं| irctc Account या Railway से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप इस irctc customer care number पर call करके जानकारी ले सकते हैं|

Irctc Customer Care Number:- 139

07556610661, 07554090600 (Hindi and English Support)

Email

e-tickets:- care@irctc.co.in

Cancellation e-tickets:- e-tickets@irctc.co.in

Irctc Account Password Change या Forget करना

अब तो आप सभी को Irctc के बारे में काफी सारा Knowledge हो गया होगा| लेकिन अभी हम आपको एक और महत्वपूर्ण पॉइंट बताने वाले हैं| यदि future में कभी आप अपने Irctc का Password भूल गये तो फिर से अपना Password Create कर सकें| तो जानने के लिए हमारे साथ बने रहें|

Step 1

सबसे पहले आपको Play Store से "Irctc rail connect" Application को Install करना है|

Step 2

जैसे ही आप उस Application को Open करेंगे तो Right side में ऊपर की ओर "Login" का Option दिखाई देगा, उसपर Click कर देना है|

Step 3

Login करने के बाद आपके सामने Forget user name/password? ऐसा देखने को मिलेगा|

Step 4

यदि आप अपना user name भी भूल गए हैं| तो पहले आप Forget user name वाले option पर Click करें| और फिर अपना Email id और Date of Birth लिखकर Submit button पर Click कर देना है|

Step 5

अब आपके Email पर एक message आएगा जिसमें आपका Irctc user name मिल जाएगा|

Step 6

यदि आपको अपना Irctc user name पहले से पता है| तो आप irctc account forgot password करने के लिए आपको 4th और 5th Step पर ध्यान नहीं देना है| और Simply Forget Password वाले Option पर Click कर देना है|

Step 7

अब आपको अपना Irctc user name fill करने के लिए आएगा तो आपको Simply अपना Irctc से registered User Name fill करना है|और फिर Captcha Code fill करके Next पर Click कर देना है|

Step 8

अब आपके सामने notice दिखेगा जिसमें "your verification code is sent to your registered email id and mobile" लिखा हो सकता है| इसका मतलब ये है कि आपके Email पर एक OTP भेजा गया है, उस OTP को आपको यहाँ fill कर देना है|


Step 9

और उसके नीचे आपको दो Option मिलेगा "New Password" और "Confirm Password" का| तो आपको New Password वाले Option में कोई new Password लिखना है| और फिर Confirm Password वाले Option में भी वही Password लिख कर और Captcha Code fill करके Submit पर Click कर देना है|

Step 10

अब आपके सामने एक message आएगा जिसमें "Your Password Changed Successfully" लिखा होगा| तो अब आपका User name और Password सबकुछ मिल गया है| ये हो गया irctc account creation का Complete Process. 

अब हम Next Article में आपको ये बताएंगे कि किस तरह से आप खुद से घर बैठे Train Ticket Online Book कर सकते हैं|

FAQs (Frequently Asked Questions) 

आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाया जाता है?

Irctc अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स follow करने होते हैं|
  • सबसे पहले आपको Irctc Rail Connect Application को डाउनलोड करना है, आप चाहें तो irctc के Official वेबसाइट से भी बना सकते हैं, लेकिन हम आपको App के द्वारा बनाना बताएंगे, क्योंकि ये बहुत आसान तरीका है|
  • App Open करने के बाद कुछ Permission आएगा, आपको allow कर देना है| 
  • फिर आपको Register का एक Option मिलेगा, उसपर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके सामने एक फॉर्म open हो जायेगा, उसमें आपको अपना कुछ Details जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, Username, आदि, तो ये सभी आपको fill कर देना है|
  • Next Step में आपको अपना Complete Address fill करना होता है|
  • अब आपका Irctc अकाउंट Create हो जायेगा, लेकिन इसके बाद भी आपको कुछ काम करने होते हैं|
  • अब आपको Please Login to Verify Your Account के Option पर क्लिक करना है, और फॉर्म भरते समय आपने जो भी Username और पासवर्ड use किया था, वही यहाँ पर भी fill करके Login कर देना है|
  • अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर दो अलग अलग OTP आएगा, उसको fill करके Verify करना है| अब आपका Irctc Account Completely Create हो गया है|

क्या मैं आईआरसीटीसी ऐप में रजिस्टर कर सकता हूँ?

जी हाँ| अगर आपका age 18 साल या उससे ज्यादा हो गया है, तो बिल्कुल आप Irctc ऐप में रजिस्टर कर सकते हैं| irctc अकाउंट के बहुत सारे फायदे हैं, जैसे कि आप घर बैठे, ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, जबकि अगर आप काउन्टर से बनवाते हैं, तो आपको घण्टों लाइन में लगना पड़ सकता है| 

मेरे पास कितने आईआरसीटीसी खाते हो सकते हैं?

एक ईमेल I'd से आप सिर्फ एक ही Irctc अकाउंट बना सकते हैं, अगर आपके पास एक फोन है, और उसमें एक से ज्यादा ईमेल आईडी है, तो भी आप एक से ज्यादा Irctc अकाउंट बना सकते हैं| मतलब आपके पास जितने ईमेल आईडी है, उतने Irctc अकाउंट आप बना सकते हैं, बिल्कुल फ्री में|

टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप चाहिए?

वैसे तो ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए बहुत सारे ऐप्स हैं, जो कि आप use कर सकते हैं, जैसे कि PhonePe, Google Pay, Paytm, Amazon, Rail Yatri, Ixigo, MakeMyTrip, आदि बहुत सारे ऐप्स हैं, जिससे आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, इसपर आपको समय समय पर डिस्काउंट ऑफर का भी लाभ मिल सकता है|

लेकिन अगर बात करें Official App की तो इसके लिए आप Irctc Rail  Connect App को डाउनलोड कर सकते हैं, इसपर आपको कोई ऑफर नहीं मिलता है, और टिकट का Extra Charges भी इस App पर नहीं लगता है|

Conclusion

ये था हमारा आज का Article इसमें हम आपको irctc account kaise banaye के बारे में Complete जानकारी दिए हैं|उम्मीद करते हैं दोस्तों कि आप सभी को हमारा ये Post जरूर पसन्द आया होगा और आप इसे अपने Friends, family, और Relations को भी जरूर Share करेंगे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ