Double WhatsApp Kaise Chalayen एक ही फोन में | आसान तरीका

आज के समय में बहुत सारे लोगों को ये Confusion होता है कि एक मोबाइल में Double WhatsApp Kaise Chalayen, क्योंकि अक्सर लोग चाहते हैं कि वो अपने एक ही फोन में दो व्हाट्सएप को ईस्तेमाल करें, लेकिन इसके लिए वो इन्टरनेट से ना जाने कौन कौन से ऐप्स को डाउनलोड कर लेते हैं, जिससे एक मोबाइल में Double WhatsApp तो चलता है, लेकिन थर्ड पार्टी ऐप्स होते हैं, इसके वजह से उनका फोन Hang होने लगता है, बैटरी जल्दी खत्म होने लगता है, और नए नए प्रॉब्लम आने लगते हैं| 

तो आज हम आपको सिर्फ एक ही तरीका बताएंगे, और ऐसा तरीका बताएंगे जिससे कि आप अपने एक ही फोन में दो व्हाट्सएप को use कर पाएंगे, बिना किसी नए प्रॉब्लम को face किए, और ये तरीका बिल्कुल genuine है|

Double WhatsApp Kaise Chalayen

Double WhatsApp Kya Hai

आज के समय हर कोई Social Media से जुड़ना चाहता है|और अधिकतर लोग Social media से जुड़े भी होंगे लेकिन Whatsapp ही एक ऐसा Social Media Platform है, जो कि लगभग सभी के Phone में जरूर होता है| क्योंकि WhatsApp बहुत ही ज्यादा Popular के साथ साथ बहुत ही ज्यादा Secure भी है, और इसमें आज के समय में बहुत सारे नये और Latest features को भी जोड़ा गया है, जिसके वज़ह से लोग other Social Media प्लेटफॉर्म की अपेक्षा WhatsApp को use करना ज्यादा पसन्द करते हैं|

WhatsApp का use आज के समय में लोग Chatting के लिए, Voice Call के लिए, Video Call के लिए, Group में Video Call के लिए, तथा किसी भी Data या Information को Send या Receive करने के साथ साथ whatsapp के द्वारा किसी को Contact नंबर भेजना, अपना Current Location भेजना, और WhatsApp Payment के रूप में भी, इसके अलावा भी कई सारे जरूरी कामों को करने के लिए WhatsApp का उपयोग किया जाता है|

क्योंकि इसके लिए वो इन्टरनेट पर, YouTube पर सर्च करते हैं, कि एक मोबाइल में Double WhatsApp Kaise Chalayen और उसमें बताए गए थर्ड पार्टी ऐप्स को अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं, और फिर उसका use करते हैं, और कुछ ही दिन बाद उनके फोन में Hanging, Battery Discharge से संबंधित नये नये समस्या आने लगते हैं| तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप बिना किसी भी प्रॉब्लम का सामना किए आप दो व्हाट्सएप को use कर सकते हैं|

You may also like :- मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ायें 100% Working टिप्स

You may also like :- मोबाइल से नया ईमेल आईडी बनायें

You may also like :- मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनायें, और पैसा कमाएं

Double WhatsApp क्यों use करें

कुछ लोग के पास 2 मोबाइल नंबर होते हैं, और चाहते हैं, कि वो अपने Phone में Double WhatsApp को use करें, एक तो Normal काम के लिए और एक सिर्फ Personal use के लिए | और इसके लिए Internet से Apps भी Download कर लेते हैं, जिसकी वजह से बाद में उनको Problem Face करना पड़ता है|

इसके अलावा और भी बहुत सारे कारण हो सकते हैं, जिसके वजह से लोग अपने Phone में Double WhatsApp को ईस्तेमाल करना पसन्द करते हैं| बात करें और Social Media प्लेटफॉर्म की जैसे Facebook, Instagram, आदि में ऐसा नहीं है| उसमें आप किसी Account को Use कर रहे हैं तो आप उसको Logout करके दूसरे Account को Login करके Use कर सकते हैं|

लेकिन Whatsapp मे ऐसा करना बिल्कुल सम्भव है, आप बिना एक Account को Logout किए दूसरे WhatsApp को लॉगिन कर सकते हैं|

एक मोबाइल में Double WhatsApp kaise chalayen

Double WhatsApp Download

एक मोबाइल में Double WhatsApp चलाने के लिए आपको नीचे बताए स्टेप्स को Follow करना होगा|

वैसे तो आजकल लगभग सभी Smart Phones में Apps को Daul करने का Features होता है|लेकिन कई सारे Mobile ऐसे होते हैं जिनमे ये features नहीं होते|यदि आपके Phone में Apps Daul करने का feature है तो अच्छी बात है आप किसी भी Apps को Daul कर सकते हैं|लेकिन यदि आपके Phone में ये features नहीं है तो आपको एक Application को Download करना होगा|

तो आइये हम आपको बताते हैं कि आप किस Application का use करके अपने Phone में Double WhatsApp को use कर सकते हैं|

जो एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप चलाने का आज के समय में जो सबसे अच्छा ऐप्स है, वो Whatsapp Business है| 

जी हाँ यदि आप अपने Phone में एक WhatsApp को use करते हैं, और आप Double WhatsApp को उपयोग करना चाहते हैं, तो इसके लिए WhatsApp Business Application का ही use करें, ये बिल्कुल WhatsApp के जैसा ही है, और दोनों के डेवलपर भी same है, और ये ऐप्स भी WhatsApp का ही है, इसलिए ये पूरी तरह से Secure है, और इसको डाउनलोड करने के बाद आपके मोबाइल फोन में किसी भी तरह का कोई नया प्रॉब्लम नहीं आएगा, जो कि Other Apps को डाउनलोड करने के बाद आता है|

WhatsApp Business भी WhatsApp की तरह पूरी तरह से Secure है| इसलिए आप Double WhatsApp को use करने के लिए WhatsApp Business का ही use करें| अब हम आपको ये बताते हैं कि आप कैसे Account Create करेंगे WhatsApp Business में|

Step 1

इसके लिये आपको अपने Phone में Play Store में जाना है, और वहाँ से WhatsApp Business Application Download करना है|

Step 2

डाउनलोड करने के बाद अब Open करना है, और Agree and Continue पर Click कर देना है|

Step 3

अब आपको अपना दूसरा वाला Mobile no fill करना है जिससे आप दूसरा WhatsApp बनाना चाहते हैं| उसके बाद Next पर Click कर दें|

Step 4

अब आपके उस नंबर पर एक OTP आएगा आपको Simply OTP को Type करके Mobile नंबर को Verify कर लेना है|

Step 5

यदि आपके सामने Permission का Option आए तो आपको उसपर Click करके Permission को Allow कर देना है| और बाकी Setting को Skip कर देना है| या अगर आपको ज्यादा जानकारी है, तो आप अपने अनुसार सेटिंग्स को Change भी कर सकते हैं|

Step 6

अब आपके सामने नाम लिखने का जगह show होगा आपको उसमें अपना नाम लिखना और फिर Profile picture को Set करना है| 

ब आपका दूसरा WhatsApp तैयार है, आप use कर सकते हैं|

Double WhatsApp Download के लिए Third Party Applications

बहुत सारे लोग होते हैं जो कि Play Store से या इन्टरनेट पर कहीं से भी थर्ड पार्टी Double WhatsApp Download कर लेते हैं| लेकिन ऐसा करने से आपको आगे जाकर बहुत ज्यादा Problem Face करना पड़ सकता है| इसलिए आप Double WhatsApp Use करने के लिए सिर्फ WhatsApp Business Application का ही use करें|

आइए हम आपको बता देते हैं कि Double WhatsApp के लिए Third Party Application कौन कौन से हैं जिनको use नहीं करना चाहिए, लेकिन आज के समय में लोग बहुत ज्यादा use करते हैं|

1. Double Space 

Double Space Application का नाम आपने भी सुना होगा| ये एक ऐसा Application है, जो कि Whatsapp, facebook जैसे Applications को Double कर देता है|जिससे कि आपको Double Application use करने में आसानी होती है| लेकिन इस Application का बहुत सारा नुकसान भी है|

जब भी आप अपने Mobile में Double Space Application को Download किए होंगे तो आपने ये जरूर Notice किया होगा| कि Double Space को Download करते ही आपका Phone Slow चलने लगता है और Hang होने लगता है| इसी से आप समझ सकते हैं कि Starting में इतना Problem है तो आगे जाकर कितना ज्यादा Problem हो सकता है| 

ये Application Hanging के साथ साथ आपके Phone का Battery भी बहुत ज्यादा Consume करता है| आप इस Application को use ना ही करें तो बेहतर होगा|

2. Parallel Space 

Double Space के बाद जो दूसरा Application आता है वो है "Parallel Space"

जी हाँ friends ये भी काफी Popular Application है जिसको लोग ज्यादा से ज्यादा Download करते हैं| इस Application से भी आपके Phone में Hanging जैसी समस्याएँ आने लगती है| साथ ही Phone का Battery भी जल्दी खत्म हो जाता है| इसलिए आप इस Application का भी use ना करें|

3. GB WhatsApp | FM WhatsApp, etc

WhatsApp को use करने के लिए आजकल लोग क्या करते हैं, कि इन्टरनेट पर से GB WhatsApp और FM WhatsApp जैसे Application को भी डाउनलोड कर लेते हैं, क्योंकि इस तरह के ऐप्स में नॉर्मल WhatsApp की अपेक्षा कुछ ज्यादा Features मिल जाते हैं|

तो आपको बता दें कि, ये Apps भी आपको अपने Phone में डाउनलोड नहीं करना है, इसका सबसे बड़ा कारण है कि, ये Apps थर्ड पार्टी Apps हैं, अगर आप इन Apps को Play Store में सर्च करेंगे, तो वहाँ नहीं मिलेगा, क्योंकि ये Secure बिल्कुल भी नहीं होते, जो Apps Secure नहीं होते, वो आपको Play Store पर नहीं मिलते हैं|

इसका दूसरा सबसे बड़ा कारण है कि, जब भी आप GB WhatsApp या FM WhatsApp या बाहर से अन्य कोई भी WhatsApp डाउनलोड करते हैं, तो उसमें आपको कुछ ज्यादा features तो मिल जाता है, लेकिन कुछ ही दिन के बाद आपके Phone में Hanging, Battery जल्दी खत्म होना, मोबाइल फोन स्लो काम करना, अन्य समस्याएं भी जरूर देखने को मिल जाती है, इसलिए आपको इन सभी थर्ड पार्टी ऐप्स से बच कर रहना है|

Important Points 

* इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि यदि आप अपने Phone में Double WhatsApp को use करना चाहते हैं तो इसके लिए आप "WhatsApp Business" Application का Use करेंगे| क्योंकि ये WhatsApp की तरह ही Secure है| 

और तो इसको Download करने पर Hanging या Battery ज्यादा Consume जैसी समस्याएँ बिल्कुल नहीं आती| जैसा कि Double Space और Parallel Space में आती है|

* इसका एक फायदा ये भी है कि जब भी इस Application का Updated version आएगा तो आप simply इसे Update कर सकते हैं| लेकिन यदि आपका दूसरा WhatsApp  Daul Space या Parallel Space पर है| तो आप उसे Update नहीं कर पाएंगे|

आपको कुछ अन्य WhatsApp जैसे GB. WhatsApp, FM WhatsApp, etc है, ये भी आपको डाउनलोड नहीं करना है, क्योंकि इससे भी आपके फोन में बहुत सारी समस्याएँ आ सकती है|

FAQs (Frequently Asked Questions)

मैं अपने व्हाट्सएप को दूसरे फोन से कैसे कनेक्ट करूँ? 

अगर आप एक फोन में WhatsApp use कर रहे हैं, और उसी WhatsApp को दूसरे फोन से भी कनेक्ट करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को Follow करें|
  • सबसे पहले आपको दूसरे वाले फोन में प्ले स्टोर से WhatsApp Web सर्च करके एक App को डाउनलोड कर लेना है| या WhatsApp Web को आप Directly Google पर सर्च करके भी इसका use कर सकते हैं|

  • अब आपको पहले वाले फोन में अपने WhatsApp को Open करना है, और ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करके Linked Device का एक Option मिलेगा, उसपर क्लिक कर देना है|

  • अब जैसे ही आप अपने दूसरे फोन में WhatsApp Web को Open करेंगे तो आपके सामने एक QR कोड Generate हो जाएगा|

  • अब जैसे ही आप अपने पहले वाले फोन में Linked Device Option पर क्लिक करेंगे तो फिर से आपको Link a Device का एक बटन मिलेगा, उसपर क्लिक कर देना है|

  • अब आपके सामने कुछ information लिखा हुआ आएगा, उसको OK कर देना है, और अब आपके पहले phone में कैमरा Open हो जाएगा|

  • अब आपको पहले वाले फोन से दूसरे वाले फोन में Generate हुए QR कोड को स्कैन करना है|

  • स्कैनिंग Complete होने के बाद आप देखेंगे, कि जो WhatsApp आपके पहले फोन में चल रहा है, वही WhatsApp दूसरे फोन में भी कनेक्ट हो जायेगा|

दो नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाएँ? 

अगर आप दो नंबर से WhatsApp चलाना चाहते हैं, और और वो दोनों नंबर आपके एक ही फोन में लगे हुए हैं, तो तो बिल्कुल आप ऐसा कर सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को Follow करना है|
  • सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp Application को डाउनलोड करना है, और किसी एक मोबाइल नंबर से Sign in करके एक WhatsApp आपको ऐसे बना लेना है|

  • अब दूसरा WhatsApp बनाने के लिए आपको फिर से प्ले स्टोर से WhatsApp Business Application को डाउनलोड कर लेना है|

  • अब इस WhatsApp को आपको अपने दूसरे नंबर से Sign in कर लेना है| इतना करने के बाद आपके एक ही फोन में दोनों नंबर से अलग अलग WhatsApp Account बन जायेगा, और दोनों WhatsApp आप use कर पाएंगे|

Double WhatsApp Download के लिए कौन से ऐप का उपयोग करें? 

एक फोन में Double WhatsApp चलाने के लिए सबसे अच्छा ऐप है, WhatsApp Business. आपको इसी App को डाउनलोड करना है, GB WhatsApp, FM WhatsApp, etc इन सभी WhatsApp को डाउनलोड बिल्कुल भी नहीं करना है, और ना ही Double Space और Parallel Space जैसे ऐप्स को डाउनलोड करना है|


Conclusion

ये था हमारा आज का छोटा सा Article इसमें हम आपको एक मोबाइल में Double WhatsApp kaise Chalayen के बारे में विस्तार से जानकारी दिए हैं| उम्मीद करते हैं friends कि आप सभी को ये Article जरूर पसन्द आया होगा, और आप इसे आगे भी Share करेंगे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ