Call Forwarding Meaning in Hindi | Activate, Deactivate Code

आज भी बहुत सारे लोग को कॉल फॉरवर्डिंग के बारे में नहीं पता है, तो इसलिए आज हम आपको Call Forwarding Meaning in Hindi और कॉल फॉरवर्डिंग होता क्या है, इसको कैसे Activate और Deactivate करना है, ये सभी आज के इस लेख में हम जानेंगे| अभी short में हम आपको बता देते हैं अगर आप अपने फोन में Call Forwarding फीचर को Activate करते हैं, तो ऐसे में अगर कोई व्यक्ति आपके नंबर पर कॉल करता है, तो वो कॉल आपके नंबर पर ना आकर आपने जिस नंबर पर Call forward किया है, उस नंबर पर Call जाएगा, इसी को Call Forwarding कहते हैं| तो आपको अपने Phone में Call Forwarding को कैसे Activate करना है, और कैसे Deactivate करना है, इससे संबंधित सभी जानकारी आज हम आपको बताएंगे|

Call Forwarding Meaning in Hindi

Call Forwarding Meaning in Hindi

Call Forwarding का हिन्दी में अर्थ होता है कि कॉल को अग्रेषित करना, या कॉल को आगे भेजना या आगे ट्रांसफर करना|ये एक ऐसा तरीका है, जिसके द्वारा आप अपने नंबर पर आने वाले किसी भी Call को अपने अनुसार किसी भी मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर या फॉरवर्ड कर सकते हैं, जिससे कि जो लोग भी आपके नंबर पर कॉल करेंगे, तो वो कॉल आपके नंबर पर न आकर जिस नंबर पर आपने कॉल फॉरवर्ड किया है, उस नंबर पर कॉल जायेगा|

इस फीचर को उपयोग अक्सर तब किया जाता है, जब आप अपने friends या family के साथ किसी जरूरी काम से कहीं जा रहे होते हैं, और ऐसे में अगर आपका मोबाइल फोन Discharge होने लगता है, तो ऐसे समय में आप इस फीचर को use करके अपने नंबर पर आने वाले कॉल को अपने Friends या Family के मोबाइल नंबर पर Transfer कर सकते हैं, जिससे कि आपके friends या Family के मोबाइल पर जो कॉल आएगा, वो तो आएगा ही, साथ ही आपके नंबर पर जो कॉल आएगा, वो भी उस नंबर पर ट्रांसफर हो जायेगा|

उदाहरण के लिए मान लीजिए आप अपने फ्रेंड के साथ कहीं शादी में या कहीं घूमने गए हैं| ऐसे समय में बैटरी डिस्चार्ज या किसी भी कारण से यदि आपका Phone Off होने की Condition में हो तो आप अपने Mobile Phone से अपने साथ वाले फ्रेंड के नंबर पर Call Forwarding Activate कर सकते हैं| ऐसा करने से होगा क्या कि जब भी आपके Number पर कोई call करेगा, और अगर आपका फोन Switch off हो चुका है, तो भी वो कॉल आपके फ्रेंड के नंबर पर फॉरवर्ड हो जायेगा| चाहे आपका Mobile On हो या Off हो| नंबर आपका ही रहेगा लेकिन कॉल आपके फ्रेंड के Number पर आएगा, इसी को Call Forwarding कहते हैं|

Call Forwarding के फायदे

  • एक फोन पर आने वाले कॉल को दूसरे नंबर पर आसानी से फॉरवर्ड किया जा सकता है|
  • यह एक पूरी तरह से फ्री सर्विस है, किसी भी तरह का कोई Charges नहीं लगता|
  • Call Forwarding के लिए चार अलग अलग तरह के Condition मिल जाते हैं, इन चारों Conditions में आप Call Forward कर सकते हैं|
  • जब चाहें तब इस फीचर को Deactivate भी कर सकते हैं|

Call Forwarding Kaise Kare? 

Call Forwarding को Activate और Deactivate करना बहुत ही Simple है| Call forwarding के लिए Phone में Setting भी होता है और Code भी आता है| जिसको आप अपने Phone में Dial करते हैं तो आपका Call Forward या divert हो जाता है, उस नंबर पर जिसपर पर आप Forward करना चाहते हैं| तो चलिए जानते हैं Call forwarding के लिए किन किन Steps को Follow करना है|

You may also like:- PAN Aadhar Link करें ऑनलाइन घर बैठे|

You may also like:- Digital Voter Id Card बनायें ऑनलाइन घर बैठे|

You may also like:- Train Ticket ऑनलाइन बुक करना सीखें|

Call Forwarding in Android Phone Settings

  • सबसे पहले आपको कॉल डायल पैड में आ जाना है, जहाँ से आप किसी को कॉल करते हैं, उस डायल पैड को Open कर लेना है|
  • अब सभी फोन में अलग-अलग Features दिया होता है, इसलिए आपको उस डायल पैड के side में या ऊपर की ओर, या फिर नीचे की तरफ Setting का Option मिलेगा, उसपर क्लिक कर देना है|
  • Settings में जाने के बाद आपको Call Forwarding का एक Option मिलेगा| simply उसपर Click कर देना है| इसके बाद कुछ इस तरह का Interface Show होगा|
Call Forwarding Kaise Kare

  • अब आपको चार Option मिल जाते हैं, हो सकता है, आपको इससे ज्यादा option भी मिल सकता है, लेकिन ये रहेगा ही|
  • अब यदि आप Conditions के लिए call forwarding करना चाहते हैं, तो Always Forward पर Click करना है| 
  • आप चाहते हैं कि जब आपका Phone Busy हो तब ही call Forward हो तो ऐसे में आपको When Busy वाले Option पर Click करना है|
  • इसी तरह से अगर आप चाहते हैं कि जब आपके Number पर आया हुआ call receive ना हो तो वो call automatic forward हो जाए दूसरे नंबर पर, तो इसके लिए When Unanswered पर Click करना है| 
  • इसी तरह से Unreachable को भी आप use कर सकते हैं|
  • तो आप जिस Condition के लिए call Forward करना चाहते हैं उस option पर Click करें|
  • अब आपके सामने एक Popup Open हो जाएगा जिसमें forward to लिखा होगा| तो उसमें आपको Mobile Number लिखने के लिए बोला जाएगा|
  • यहाँ आपको वो Mobile Number type करना है जिसपर आप अपना Call Forward करना चाहते हैं| इसके बाद आपको Turn On के Button पर Click कर देना है| अब आपका Call Forward हो जाएगा आप Try कर सकते हैं|

Call Forwarding Kaise Hataye | How to Stop Call Forwarding

अगर आप ऊपर बताए गए तरीके से call forwarding करते हैं| तो भविष्य में कभी जब इस फीचर को Deactivate करना हो तो इसके लिए बहुत ही Simple Process है| 

बस आपको करना ये है कि Call Forwarding Activate करते समय जहाँ आपको forward to का Option मिला था, और उसमें आप जो भी Number type किए थे कॉल Forwarding के लिए, simply उस नंबर को वहाँ से Delete कर देना है| बस इतना करने के बाद आपका Call forwarding features Deactivate हो जाएगा|

Call Forwarding Code

अब हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप Code का use करके Call Forwarding features का उपयोग कर सकते हैं| Code के द्वारा Call forwarding features को Activate करने के लिए आपको नीचे बताये गये स्टेप्स को Follow करना है|

  • सबसे पहले आपको अपने Phone में डायल पैड को Open कर लेना है, और उस डायल पैड में नीचे दिए गए Number को Type करना है|

Call Forwarding Code- *21*Mobile Number#

  • इस कोड को लिखने का तरीका कुछ इस प्रकार है कि सबसे पहले आपको *21* टाइप करना है, उसके बाद आपको वो Mobile Number लिखना है, जिसपर आप Call Forward करवाना चाहते हैं|
  • नंबर लिखने के बाद simply आपको Dial वाले Button पर Click कर देना है|
  • जैसे ही आप इतना करेंगे तो आप देखेंगे कि आपके Screen पर एक Message Show होगा जिसमें Call forwarding Successfully इस तरह से कुछ लिखा होगा, और आपका कॉल forwarding Activate हो जाएगा|

Call Forwarding Deactivate Code | Call Forwarding Kaise Hataye

Code का use करके आप Call Forwarding features को आसानी से Deactivate भी कर सकते हैं| Code द्वारा Call forwarding features को Deactivate करने के लिए आपको नीचे बताए गए Steps को Follow करना होगा|

  • Call forwarding Deactivate करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Phone में डायल पैड को open कर लेना है, और उसमें आपको नीचे दिए गए Code को Type करना है|

Call Forwarding Deactivate Code:- ##21#

  • जैसे ही आप अपने डायल पैड में ##21# ये नंबर लिखकर Call बटन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आप देखेंगे कि आपका Call Forwarding features Deactivate हो जाएगा|

How to Check Call Forwarding Status

Call forwarding features को Activate करने के बाद आप चाहें तो Status को भी check कर सकते हैं| कि Call Forwarding Successfull Activate हो गया है, या नहीं| तो call forwarding Status को Check करने के लिए नीचे बताए गए Steps को Follow करें|

  • इसके लिए भी आपको अपने Phone में डायल पैड को Open कर लेना है|
  • अब आपको *#21# Code को Type करके Dial या Call के बटन पर क्लिक कर देना है| यहाँ से Status दिख जाएगा|
अब हम आपको कुछ अलग अलग कॉल Forwarding Code बताने जा रहे हैं, जो कि आपके लिए usefull हो सकता है|

Airtel Call forwarding Code

 **21*Mobile Number#    या 

 **002*Mobile Number#

Airtel Call Forwarding Deactivate Code

##21# 


Jio Call Forwarding Code

*401*Mobile Number 

Call Forwarding Deactivate Code Jio

##21#


Call Forwarding Vodafone

**21*Mobile Number#

Notes:- ऊपर हम आपको जितने भी तरीके बताए हैं Call forwarding करने का, यदि इसमें से आप किसी भी तरीके को use करके Call forwarding को Activate करते हैं, तो इस Features को Deactivate करने के लिए ऊपर बताए गए ##21# Code का ही use करना है|

आप चाहें तो Call Setting में से भी Call forwarding feature को Deactivate कर सकते हैं, या फिर ऊपर बताए गए Code के द्वारा भी Deactivate कर सकते हैं|

You may also like:- मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनायें और पैसा कमायें|

You may also like:- किसी भी नाम का स्टाइलिश रिंगटोन बनायें 2 मिनट में|

You may also like:- मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये 100% Working टिप्स

Call Forwarding App Download

अब हम आपको कुछ Call Forwarding Apps के बारे में बता देते हैं, ताकि अगर आप App डाउनलोड करना चाहें तो ये App डाउनलोड कर सकें, और यहाँ पर हम आपको जो Apps बताएंगे, वो आपके लिए बिल्कुल सुरक्षित रहेगा, आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं, कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगा|

Click Here For - - -> Call Forwarding App Download
  • इस App को डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप Open करेंगे, तो आपके सामने दो icon देखने को मिल जाएगा, एक तो कॉल Add (+) करने का और दूसरा कॉल को End करने का|
  • तो अगर आपको कॉल फॉरवर्ड करना है, तो + वाले icon पर क्लिक करके उस नंबर को Add कर सकते हैं, जिसपर आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं, फिर Activate हो जायेगा|
  • इसको Deactivate करने के लिए आपको App को close करके फिर से Open करना है, और अब आपको End Call वाले Icon पर क्लिक करना है, इससे कॉल forwarding Deactivate हो जायेगा|

FAQs (Frequently Asked Questions) 

Airtel Call Forwarding Activate and Deactivate Code क्या है? 

Airtel Call Forwarding के लिए Activate और Deactivate Code नीचे दिया गया है|

Activate Code:- **21*Mobile Number#

या **002*Mobile Number# 

Deactivate Code:- ##21#

कॉल फॉरवर्डिंग कैसे किया जाता है? 

कॉल forwarding करने के लिए दो तरीके होते हैं, एक तो आप अपने फोन के सेटिंग्स से कर सकते हैं, और दूसरा आप कोड के द्वारा भी कॉल forwarding Activate या Deactivate कर सकते हैं|
Setting से Call Forwarding Activate करने के लिए आपको अपने फोन में Dialer Pad को Open करना है, और उसके Setting के Option में चले जाना है, फिर आपको Call Forwarding का Option मिल जायेगा, आप अपने अनुसार उसको Activate या Deactivate कर सकते हैं|
कोड के द्वारा Call Forwarding को Activate या Deactivate करने के लिए आपको नीचे दिये गये कोड को Dial करना है|
Activate Code:- *21*Mobile Number#
Deactivate Code:- ##21#

क्या कॉल फॉरवर्ड करने के लिए फोन चालू होना चाहिए? 

जी हाँ जब तक आप अपने फोन से कॉल Forwarding फीचर को Activate नहीं कर देते, तब तक कॉल Forwarding के लिए आपका फोन On होना चाहिए|
एक बार आपने अपने फोन से कॉल Forwarding को Activate कर दिया है, उसके बाद अगर आपका फोन ऑफ भी हो जाता है, तब भी कॉल Forwarding Activate ही रहेगा, जब तक आप उसको अपने फोन से Deactivate नहीं कर देते|

दूसरे नंबर पर कॉल फॉरवर्ड क्यों किया जाता है? 

कभी कभी क्या होता है कि हम कहीं जा रहे होते हैं, और ऐसे में अगर फोन डिस्चार्ज होने लगता है, तो इस स्थिति में आप अपने फोन से अपने साथ वाले फ्रेंड के नंबर पर कॉल Forwarding को Activate कर सकते हैं, जिससे कि अगर आपका फोन डिस्चार्ज होने की वजह से स्विच ऑफ हो जाता है, तो आपके नंबर पर आने वाला कॉल आपके फ्रेंड के नंबर पर फॉरवर्ड हो जायेगा, जिसपर आपने फॉरवर्ड किया होगा|

काॅल फॉरवर्डिंग कैसे बन्द करें? 

कॉल forwarding को बन्द करने के लिए दो तरीके हैं, एक तो फोन की Setting से भी आप कॉल forwarding को बंद कर सकते हैं, और दूसरा कोड की मदद से भी बंद कर सकते हैं|
फोन की setting से Call Forwarding को बन्द करने के लिए आपको अपने फोन में Dialer Pad को Open कर लेना है, और फिर Dialer Pad के Setting में जाना है, वहाँ आपको Call Forwarding का Option मिल जायेगा, उसमें जो भी नंबर लिखा है, आपको Simply उसको Remove कर देना है, बस आपके फोन में Call Forwarding Deactivate हो जायेगा|
अगर आप कोड की Call Forwarding मदद से Call Forwarding फीचर को Deactivate करना चाहते हैं, तो आपको अपने फोन में Dialer Pad को Open कर लेना है, और उसमें ##21# लिखकर Call के बटन पर क्लिक कर देना है, इससे भी कॉल Forwarding Deactivate हो जायेगा|

कॉल फॉरवर्ड हटाने के लिए क्या करें? 

कॉल forwarding को बन्द करने के लिए दो तरीके हैं, एक तो फोन की Setting से भी आप कॉल forwarding को बंद कर सकते हैं, और दूसरा कोड की मदद से भी बंद कर सकते हैं|
फोन की setting से Call Forwarding को बन्द करने के लिए आपको अपने फोन में Dialer Pad को Open कर लेना है, और फिर Dialer Pad के Setting में जाना है, वहाँ आपको Call Forwarding का Option मिल जायेगा, उसमें जो भी नंबर लिखा है, आपको Simply उसको Remove कर देना है, बस आपके फोन में Call Forwarding Deactivate हो जायेगा|
अगर आप कोड की Call Forwarding मदद से Call Forwarding फीचर को Deactivate करना चाहते हैं, तो आपको अपने फोन में Dialer Pad को Open कर लेना है, और उसमें ##21# लिखकर Call के बटन पर क्लिक कर देना है, इससे भी कॉल Forwarding Deactivate हो जायेगा|

Conclusion

ये था हमारा आज का Article, इसमें हम आप सभी को Call Forwarding Meaning in Hindi से लेकर कैसे Activate करना है, और कैसे Deactivate करना है, इसके बारे में पूरी जानकारी आपके साथ साझा किए हैं| अगर आप इन तरीके को Follow करते हैं, तो निश्चित ही आप आसानी से कॉल forwarding को Activate और Deactivate करना सीख जाएंगे|

उम्मीद करते हैं दोस्तों कि ये Article आप सभी के लिए बहुत ही Help full रहा होगा और आप इसे आगे भी Share करेंगे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ